Astrology

हस्त शास्त्र : अपनी हथेली में चेक करें ये निशान, किस्मत चमका देती है हाथ की ये छोटी से रेखा

Published On August 05, 2022 01:06 PM IST
Published By : Mega Daily News

अक्सर हम देखते है कि कई लोगों की किस्मत इतनी अच्छी होती है कि उन्हें बगैर किसी मेहनत के ही धन संपत्ति मिल जाती है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो दिन-रात मेहनत करते हैं लेकिन सफलता हाथ नहीं लगती है, दरअसल इन सबके पीछे कहीं न कहीं भाग्य भी जिम्मेदार होता है। भारतीय ज्योतिष में यह भी मान्यता है कि हाथ की लकीरें भी हमारे भाग्य को दिखाती है। हस्तरेखा शास्त्र के जरिए हम हथेली में कुछ विशेष चिन्हों के जरिए इस संकेतों को समझ सकते हैं कि व्यक्ति की किस्मत में धन लाभ लिखा है या नहीं।

GOOGLEADBLOCK

ऐसे पढ़े अपनी हथेली के ये निशान

यदि किसी व्यक्ति की हथेली में शुक्र पर्वत उभरा हुआ दिखाई देता है तो व्यक्ति बहुत धनवान होता है। ऐसे व्यक्तियों को ससुराल से भी बहुत धन संपदा मिलती है। जीवन के सारे सुख मिलने के कारण ऐसे लोगों का जीवन काफी विलासितापूर्ण व्यतीत होता है।

GOOGLEADBLOCK

शुक्र पर्वत पर वर्ग जैसा निशान होतो जातक का विवाह संपन्न परिवार में होता है। इसके अलावा शुक्र पर्वत पर क्रॉस का निशान हो तो जातक विवाह के बाद काफी धनवान हो सकता है। ऐसे व्यक्तियों के जीवन में सफलता मिलने में पार्टनर का अहम योगदान होता है।

यदि हथेली में तीन तापदीप्त रेखाएं होती हैं और वे बहुत स्पष्ट होती हैं, तो ऐसे व्यक्ति के पास धन होने के साथ-साथ ज्ञान की भी कमी नहीं रहती है। ज्योतिष शास्त्र में यह मान्यता है कि ऐसे लोगों ने बीते जन्म में अच्छा कर्म किया था।

हथेली में गुरु पर्वत का उदय भी धनवान और प्रसिद्ध दिलाता है। इन लोगों को सफलता जल्दी मिलती है। उभरा हुआ शनि पर्वत व्यक्ति को बहुत प्रभावशाली और अच्छा नेता बनाता है। लोगों के बीच उनका व्यक्तित्व काफी प्रभावी होता है। जीवन में अपने दम पर नाम और पैसा कमाते हैं और सफलता हासिल करते हैं।

 

लोगों हथेली व्यक्ति पर्वत सफलता निशान शुक्र धनवान किस्मत मेहनत भाग्य ज्योतिष मान्यता शास्त्र googleadblock palmistry check mark palm small line hand shines luck
Related Articles