Astrology

शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही खत्म हो जाएगी इन 3 राशियों की महादशा, जानिए किसको मिलेगा फायदा

Published On July 27, 2022 08:58 PM IST
Published By : Mega Daily News

शनि की महादशा जिस राशि की कुंडली में चलती है उसको धन और स्वास्थ्य की हानि होती है. इसलिए जिन जातकों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या होती है वो लोग शनि देव को खुश करने के लिए शनिवार का व्रत करना शुरू कर देते हैं. इसके अलावा समी के पेड़ में जल देने से भी इस ग्रह का कुप्रभाव कम होता है.

GOOGLEADBLOCK

इस समय शनि ग्रह मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. जिसमें उन्होंने 29 अप्रैल को प्रवेश किया था. इससे कुछ राशियों का फायदा हुआ है जबकि कुछ को नुकसान. अब अगले साल यानी 17 जनवरी 2023 को जब शनि देव कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तो 3 राशियों पर चल रही महादशा हटेगी.

GOOGLEADBLOCK

इन राशियों की हटेगी महादशा

प्रवेश महादशा ढैय्या वालों राशियों जनवरी करेंगे साढ़े googleadblock जुलाई मिथुन हालांकि दुष्प्रभाव समाप्त जाएगा mahadasha 3 zodiac signs end soon saturn enters aquarius know get benefit suffer
Related Articles