Astrology

Astrology : शनिदेव ने मकर राशि में गोचर कर बनाया पॉवरफुल राजयोग, इन 3 राशि वालों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी के आसार

Published On August 20, 2022 03:06 PM IST
Published By : Mega Daily News

मिथुन राशि:

शनि देव के मकर राशि में गोचर करते ही आप लोगों की गोचर कुंडली में भद्र और हंस नाम का राजयोग बन रहा है। जिससे आपको कारोबार में अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस दौरान आपके मान- सम्मान में बढ़ोतरी होगी। राजनीति में भी सफलता मिल सकती है। कोई पद आपको मिल सकता है। साथ ही इस समय आपको नई नौकरी का ऑफर भी आ सकता है। या फिर आप नौकरी कर रहे हैं तो आपकी पदोन्नती हो सकती है। अगर आपका व्यापार विदेश से जुड़ा हुआ है तो आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है। इस समय आप एक पन्ना और नीली उपरत्न धारण कर सकते हैं। जो आपके लिए भाग्य रत्न साबित हो सकते हैं।

GOOGLEADBLOCK

कन्या राशि:

शनि देव के गोचर करते ही आप लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि आपकी में हंस और भद्र नाम का राजयोग का निर्माण हो रहा है। आप लोगों को इस समय भाग्य का पूरा साथ मिलता दिख रहा है। साथ ही इस समय सरकारी जरूरी काम बन सकते हैं। वहीं जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वो इस समय किसी परीक्षा में सफल हो सकते हैं। या किसी संस्थान में दाखिला ले सकते हैं। इस दौरान आप कारोबार के संबंध से छोटी या बड़ी यात्रा भी कर सकते हैं जो आपके लिए शुभ साबित हो सकती है। आप लोग इस समय एक ओनेक्स रत्न धारण कर सकते हैं। जो आपके लिए शुभ साबित हो सकता है।

कर्क राशि:

में गोचर करते ही आप लोगों को करियर और कारोबार में आशातीत सफलता मिल सकती है। क्योंकिआपकी गोचर कुंडली में शश और रूचक नाम का राजयोग का निर्माण हो रहा है। इसलिए इस दौरान आपको व्यापार में अच्छी सफलता मिल सकती है। साथ ही भाग्य स्थान पर गुरु बृहस्पति और लाभ स्थान पर शुक्र ग्रह स्थित हैं।

इसलिए इस दौरान आपके अटके हुए काम बन सकते हैं। साथ ही समय कारोबार का विस्तार हो सकता है। आप लोग एक चंद्रमणि या मोती धारण कर सकते हैं। जो आपके लिए भाग्यशाली रत्न साबित हो सकते हैं।

लोगों कारोबार दौरान साबित राशि राजयोग सफलता भाग्य कुंडली अच्छा नौकरी व्यापार निर्माण परीक्षा इसलिए astrology shani dev created powerful raj yoga transiting capricorn possibility immense increase wealth 3 zodiac signs
Related Articles