Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Saturday, 27 July 2024

Political News

स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी से क्यों पूछा यह सवाल, अमेठी से लड़ना पक्का समझूं भागेंगे तो नहीं

20 December 2022 12:22 AM Mega Daily News
गांधी,स्मृति,ईरानी,अमेठी,राहुल,लोकसभा,केंद्रीय,मंत्री,कांग्रेस,उन्होंने,क्षेत्र,टिप्पणी,चुनाव,विवादित,लड़ने,,smriti,iranis,retort,controversial,statement,congress,leader,ajay,rai,said,rahulji,sure,fight,amethi,run,away,irani,ask,rahul,gandhi,question,contest

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यूपी कांग्रेस नेता अजय राय पर निशाना साधा है. बता दें राय ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर एक विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि वह (ईरानी) अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में केवल ‘लटके झटके’ दिखाने आती हैं. 

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है. तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं??’ आपको और मम्मी जी को अपने नारी द्वेषी गुंडों के लिए एक नया भाषण लेखक लाने की जरूरत है.’

बीजेपी ने अजय राय की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता आनंद दुबे ने लखनऊ में कहा कि जिस पार्टी ने देश को महिला पीएम दी हो, उसके नेता की ऐसी टिप्पणी निश्चित रूप से शर्मनाक है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली भाषा हमेशा महिला विरोधी रही है.

क्या कहा था राय ने?

यूपी कांग्रेस नेता अजय राय ने पत्रकारों से बातचीत में यह विवादित टिप्पणी की थी. उनसे राहुल गांधी के अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने से जुड़ा सवाल पूछा गया था. इस अजय राय ने कहा, ‘यह (अमेठी) गांधी परिवार की सीट रही है. राहुल जी वहां से लोकसभा सदस्य रहे हैं. राजीव (गांधी) जी और संजय (गांधी) जी ने भी इस क्षेत्र की सेवा की है.‘

राय ने कहा, ‘अब आप जितनी फैक्ट्रियां देखते हैं, उनमें से ज्यादातर बंद होने की कगार पर हैं. जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में आधी फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं. स्मृति ईरानी यहां आती हैं, ‘लटका-झटका’ दिखाती हैं और चली जाती हैं.’ उन्होंने कहा, ‘(अमेठी) सीट निश्चित रूप से गांधी परिवार की है और यह रहेगी. वहां के कार्यकर्ताओं और हम सभी की मांग है कि वह (राहुल गांधी) वहां (अमेठी) से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ें.’

बता दें 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने बड़ा उल्टफेर करते हुए राहुल गांधी को हरा दिया था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News