Mega Daily News
Breaking News

Political News / स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी से क्यों पूछा यह सवाल, अमेठी से लड़ना पक्का समझूं भागेंगे तो नहीं

स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी से क्यों पूछा यह सवाल, अमेठी से लड़ना पक्का समझूं भागेंगे तो नहीं
Mega Daily News December 20, 2022 12:22 AM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यूपी कांग्रेस नेता अजय राय पर निशाना साधा है. बता दें राय ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर एक विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि वह (ईरानी) अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में केवल ‘लटके झटके’ दिखाने आती हैं. 

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है. तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं??’ आपको और मम्मी जी को अपने नारी द्वेषी गुंडों के लिए एक नया भाषण लेखक लाने की जरूरत है.’

बीजेपी ने अजय राय की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता आनंद दुबे ने लखनऊ में कहा कि जिस पार्टी ने देश को महिला पीएम दी हो, उसके नेता की ऐसी टिप्पणी निश्चित रूप से शर्मनाक है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली भाषा हमेशा महिला विरोधी रही है.

क्या कहा था राय ने?

यूपी कांग्रेस नेता अजय राय ने पत्रकारों से बातचीत में यह विवादित टिप्पणी की थी. उनसे राहुल गांधी के अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने से जुड़ा सवाल पूछा गया था. इस अजय राय ने कहा, ‘यह (अमेठी) गांधी परिवार की सीट रही है. राहुल जी वहां से लोकसभा सदस्य रहे हैं. राजीव (गांधी) जी और संजय (गांधी) जी ने भी इस क्षेत्र की सेवा की है.‘

राय ने कहा, ‘अब आप जितनी फैक्ट्रियां देखते हैं, उनमें से ज्यादातर बंद होने की कगार पर हैं. जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में आधी फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं. स्मृति ईरानी यहां आती हैं, ‘लटका-झटका’ दिखाती हैं और चली जाती हैं.’ उन्होंने कहा, ‘(अमेठी) सीट निश्चित रूप से गांधी परिवार की है और यह रहेगी. वहां के कार्यकर्ताओं और हम सभी की मांग है कि वह (राहुल गांधी) वहां (अमेठी) से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ें.’

बता दें 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने बड़ा उल्टफेर करते हुए राहुल गांधी को हरा दिया था.

RELATED NEWS