तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में यूं तो हर किरदार खास है और बेहद अनूठा भी लेकिन दयाबेन (Dayaben) का रोल सबसे ज्यादा दिलचस्प है और इस किरदार को इतना मजेदार बनाने का श्रेय शो के लेखकों के साथ साथ दिशा वकानी (Disha Vakani) को भी जाता है जिन्होंने अपनी उम्दा अदाकारी से इस रोल को आइकॉनिक बना दिया. हालांकि पिछले 5 सालों से दयाबेन का किरदार शो में नजर नहीं आ रहा है क्योंकि दिशा वकानी (Disha Vakani) लीव पर थीं. पर अब इस किरदार की वापसी इसी साल होने जा रही है. लेकिन खास बात ये है कि इस किरदार में दिशा वकानी होंगीं या नहीं इस पर संदेह है.
हाल ही में असित मोदी ने खास बातचीत में दयाबेन की वापसी से जुड़े सवाल पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने माना कि इसी साल दयाबेन के किरदार को शो में वापस लाया जाएगा क्योंकि इस रोल को ना दिखाने की उनके पास कोई वजह नहीं है. उन्होंने माना कि जल्द ही दर्शक जेठालाल और दयाबेन को साथ देख सकेंगे. बस इसके लिए सही समय का इंतजार किया जा रहा है. वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि दयाबेन का किरदार दिशा वकानी ही निभाएंगीं. इस पर भी उन्होंने जवाब दे ही दिया.
ये बात असित मोदी ने सीधे-सीधे तौर पर तो नहीं कही लेकिन उन्होंने बड़ा हिंट जरूर दे दिया है. असित मोदी के मुताबिक ‘वो नहीं जानते कि दिशा वकानी शो में वापसी करेंगीं या नहीं. क्योंकि शादी और बच्चा होने के बाद हर किसी की निजी जिंदगी में जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं.’ उन्होंने इस सवाल का प्रत्यक्ष जवाब ना देते हुए ये मान लिया कि दिशा बेन हो या कोई और लेकिन इस साल दयाबेन का किरदार शो में वापसी जरूर कर लेगा.