Mega Daily News
Breaking News

Auto and tech / कार से निकलने वाले धुवे के रंग से जाने आने वाली परेशानी, समय रहते ठीक करें नहीं तो इंजन हो सकता है ख़राब

कार से निकलने वाले धुवे के रंग से जाने आने वाली परेशानी, समय रहते ठीक करें नहीं तो इंजन हो सकता है ख़राब
Mega Daily News December 21, 2022 09:37 AM IST

हमारी कार सालों साल चलती रहे और बीच सड़क हमें धोखा न दे, इसके लिए इसकी देखभाल भी जरूरी है. अक्सर हमारी कार और बाइक किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर हमें सिग्नल देने लगती है. ऐसा ही एक सिग्नल कार का धुंआ है. वाहन से निकलने वाला धुंआ इसकी हेल्थ के बारे में बताता है. यहां हम आपको एक लिस्ट के जरिए बताने वाले हैं कि किस रंग के धुएं का क्या मतलब हो सकता है. अगर आपको इसकी जानकारी होगी, तो आप सही समय पर कार में आने वाली परेशानी को समझ पाएंगे और उसे ठीक करा पाएंगे. 

1. काला धुंआ 

अगर आपकी कार से काले रंग का धुंआ निकलने लगे तो समझ जाइए कि फ्यूल लीक हो रहा है. फ्यूल लीकेज होने पर ही गाड़ी से निकलने वाला धुंआ काला होता है. ऐसा अक्सर हवा-फ्यूल के अनुपात में गड़बड़ी होने पर होता है. इसके अलावा, ऐसी समस्या घिसे हुए नोजल के कारण फ्यूल इंजेक्टर के रिसाव के चलते भी होती है.

2. नीला धुंआ

कई बार पुरानी गाड़ियां नीले रंग का भी धुंआ निकालने लगती है. इस तरह के धुंए का मतलब है कि इंजन में खराबी आ गई है. ऐसा धुंआ पिस्टन या वॉल्व गाइड सील खराब हो होने के बाद निकलता है. ऐसे में बेहतर होगा कि जल्द से जल्द मैकेनिक को दिखाकर कार ठीक करा ली जाए.

3. सफेद धुंआ

आपकी कार अगर सफेद धुंआ देने लगे तब भी आपको अलर्ट होना चाहिए. इस तरह का धुंआ तब निकलता है, जब इसका कुलेंट लीक करने लगे. कूलेंट का काम गाड़ी के इंजन को ठंडा रखना है. अगर यह लीक करेगा तो कार जल्दी गर्म होगी और इंजन सीज हो सकता है. इसलिए नजदीकी सर्विस सेंटर जाएं तो इसे ठीक करा लें.

RELATED NEWS