World

शी जिनपिंग ने इस्लाम को लेकर दिया बड़ा बयान, अधिकारियो को दिए ये निर्देश

Published On July 18, 2022 11:08 AM IST
Published By : Mega Daily News

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने अधिकारियों से इस सिद्धांत को कायम करने के लिए प्रयास तेज करने को कहा है कि चीन में इस्लाम का स्वरूप चीनी समाज के अनुरूप होना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में धर्मों को सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा समाजवादी समाज स्थापित करने की कोशिशों के मुताबिक होना चाहिए. शी ने अस्थिर शिनजियांग क्षेत्र का दौरा किया, जहां पिछले कई वर्षों से चीनी सुरक्षा बल उइगर मुस्लिमों के विरोध को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं.

जिनपिंग​ ने की अधिकारियों से मुलाकात

बारह जुलाई से शुरू हुए क्षेत्र के अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान शी ने अधिकारियों से मुलाकात की. आधिकारिक मीडिया की खबर के मुताबिक उन्होंने चीनी राष्ट्र के लिए मजबूत सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने समेत विभिन्न जातीय समूहों के बीच आदान-प्रदान, संवाद और एकीकरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया.

धर्मों के स्वस्थ विकास पर जोर

जिनपिंग ने धार्मिक मामलों की शासन क्षमता में सुधार और धर्मों के स्वस्थ विकास को साकार करने की आवश्यकता को रेखांकित किया. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शी के हवाले से कहा कि इस सिद्धांत को कायम रखने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए कि चीन में इस्लाम का स्वरूप चीनी समाज के अनुरूप होना चाहिए और धर्मों को समाजवादी समाज के अनुकूल बनाना चाहिए.

धार्मिक जरूरतों को सुनिश्चित किया जाना चाहिए

चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि उपासकों की सामान्य धार्मिक जरूरतों को सुनिश्चित किया जाना चाहिए और उन्हें पार्टी और सरकार के साथ एकजुट होना चाहिए. पिछले कुछ वर्षों से राष्ट्रपति इस्लाम के ‘सिनीसाइजेशन’ की वकालत कर रहे हैं, जिसका अर्थ है कि इसे सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की नीतियों के अनुरूप होना चाहिए.

चाहिए धर्मों राष्ट्रपति जिनपिंग अधिकारियों प्रयास इस्लाम अनुरूप पार्टी धार्मिक सिद्धांत स्वरूप उन्होंने सत्तारूढ़ xi jinping made big statement islam gave instructions officials
Related Articles