World

UN ने प्रस्ताव किया पारित, अब रूस वीटो पावर का USE करके नहीं बच पायेगा

Published On April 27, 2022 10:42 AM IST
Published By : Mega Daily News

यूक्रेन को युद्ध की आग में धकेलने वाला रूस अपने खिलाफ पेश होने वाले प्रस्तावों से वीटो पावर इस्तेमाल करके बचता रहा है. फरवरी में जब अमेरिका संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव लेकर आया था, तब भी रूस ने यही किया था. इसी को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) ने आम सहमति से एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसके तहत सुरक्षा परिषद के किसी स्थायी सदस्य द्वारा वीटो किए जाने पर 193 सदस्यीय निकाय को बैठक करने की जरूरत होगी. वहीं, भारत ने इस पर खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रस्ताव को पेश करने में समावेशिता की कमी रही.

10 दिन के भीतर करनी होगी बैठक

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किसी भी स्थायी सदस्य - अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा सुरक्षा परिषद में एक वीटो डाले जाने पर महासभा बहस के लिए स्थायी जनादेश संकल्प को मतदान के बिना आम सहमति से अपनाया. लिकटेंस्टीन द्वारा अमेरिका सहित 70 से अधिक सह-प्रायोजकों के साथ पेश किया गया संकल्प कहता है कि महासभा के अध्यक्ष सुरक्षा परिषद के एक या इससे अधिक स्थायी सदस्यों द्वारा वीटो डाले जाने के 10 कार्य दिवसों के भीतर महासभा की औपचारिक बैठक बुलाएंगे.

भारत ने जताई नाराजगी

वोट की व्याख्या में संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि आर रवींद्र ने कहा कि जिस तरह से प्रस्ताव रखा गया, उसमें समावेशीता की कमी पर नई दिल्ली को खेद है. उन्होंने कहा, ‘इस तरह की 'इसे ले लो या छोड़ दो' पहल के बारे में गंभीर चिंताएं हैं, जो व्यापक सदस्यता के दृष्टिकोण और चिंताओं को ध्यान में रखने के लिए वास्तविक प्रयास नहीं करती हैं’.

US ने दिया था ये रिएक्शन

इस महीने की शुरुआत में, अमेरिका ने वर्षों से रूस द्वारा अपने वीटो विशेषाधिकार का दुरुपयोग करने के शर्मनाक पैटर्न का हवाला देते हुए कहा था कि वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव को सह-प्रायोजित कर रहा है, जो सुरक्षा परिषद में पांच स्थायी सदस्यों में से किसी एक द्वारा वीटो डाले जाने के बाद स्वत: महासभा की बैठक बुलाएगा. फरवरी में, रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला शुरू किए जाने के ठीक एक दिन बाद अमेरिका प्रायोजित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव रूस के वीटो का इस्तेमाल करने के बाद पारित होने में विफल रहा था. इसमें यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस की निंदा की गई थी. लेकिन अब वीटो इस्तेमाल किए जाने पर बैठक बुलाई जाएगी. 

‘एक मुद्दे को अधिक महत्व’

तथाकथित वीटो पहल पर भारत की चिंता के क्षेत्रों को रेखांकित करते हुए रवींद्र ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के दो प्रमुख अंगों के बीच संबंधों पर गहरे दीर्घकालिक प्रभाव रखने वाला इस तरह का एक महत्वपूर्ण संकल्प कहीं अधिक गंभीर, गहन और समावेशी विचार-विमर्श की मांग करता है. उन्होंने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा में एकमात्र मुद्दे के रूप में वीटो लाकर, जिस पर शेष सदस्यता का कोई वास्तविक अधिकार नहीं है और यह कहकर कि इस मुद्दे का पहले निराकरण करने की आवश्यकता है, सुरक्षा परिषद सुधार के अन्य सभी महत्वपूर्ण मुद्दों से ऊपर, एक मुद्दे को अधिक महत्व दिया जा रहा है. इसलिए यह एक त्रुटिपूर्ण दृष्टिकोण है’.

राष्ट्र महासभा संयुक्त द्वारा प्रस्ताव सुरक्षा परिषद स्थायी अमेरिका मुद्दे यूक्रेन इस्तेमाल संकल्प फरवरी ध्यान un passed resolution russia able escape using veto power
Related Articles