World

पंछियो की उड़ान समझने के लिए, यह शख्स पक्षी के साथ आसमान में उड़ गया

Published On June 07, 2022 01:48 AM IST
Published By : Mega Daily News

Man Vulture Flying Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पक्षी आसमान में उड़ रहा है. इस पक्षी के पास एक शख्स भी नजर आ रहा है. वह अपने कैमरे में पक्षी का उड़ना रिकॉर्ड करता है. इसमें यह दिखता है कि उड़ते समय पक्षी की टेक्निक कितनी अनोखी है.

Man Vulture Flying Video: आपने पक्षियों को आसमान में उड़ते देखा होगा. पक्षियों को उड़ते हुए देखना बेहद शानदार लगता है. क्या आपने कभी सोचा है कि उड़ते समय पक्षियों की टेक्निक कैसी होती है? इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, एक शख्स यह जानना चाहता था कि उड़ते हुए पक्षियों की टेक्निक कैसी होती है. इस चक्कर में वह एक पक्षी के साथ आसमान में उड़ जाता है.

सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पक्षी आसमान में उड़ रहा है. इस पक्षी के पास एक शख्स भी नजर आ रहा है. वह अपने कैमरे में पक्षी का उड़ना रिकॉर्ड करता है. इसमें यह दिखता है कि उड़ते समय पक्षी की टेक्निक कितनी अनोखी है. शख्स आसमान में उड़ने के लिए किसी पैराशूट या पैराग्लाइडिंग का सहारा लेता है.

हैरान करने वाला वीडियो आया सामने

वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. आप देख सकते हैं कि गिद्ध या चील जैसा कोई पक्षी धरती से हजारों फीट की ऊंचाई पर आसमान में उड़ रहा है. उसके ऊपर एक शख्स भी उड़ता नजर आ रहा है. शख्स के हाथ में कैमरा है, जिसमें हरे भरे जंगल और दूसरी इमारतें नजर आ रही हैं. वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि यह दृश्य ब्राजील के सेरा डा एराटाना का है. 

आप इंस्टाग्राम पर वीडियो में देख सकते हैं कि पक्षी अपने शरीर के पूंछ वाले हिस्से को ऊपर-नीचे, दाएं-बाएं एडजस्ट करता है. ऐसा करके वह हवा में अपनी उड़ान एडजस्ट करता है. आप उसके पंख देख सकते हैं, जिसमें हवा भरती है. इससे उसे बार-बार फड़फड़ाने की जरूरत नहीं पड़ती और वह अपने पंख को सीधा करके उड़ रहा है. बीच में वह शख्स के ग्लाइडर पर आकर बैठ जाता है. हैरान करने वाले इस वीडियो को अब तक 14 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

पक्षी वीडियो आसमान उड़ते टेक्निक पक्षियों हैरान vulture flying video कैमरे उड़ना रिकॉर्ड इसमें दिखता bird fly understand flight birds man flew sky
Related Articles