World

यह भारतीय बन सकता हैं ब्रिटेन का प्रधानमंत्री, पीएम की रेस में काफी आगे निकल गए है ऋषि सुनक

Published On July 15, 2022 10:29 AM IST
Published By : Mega Daily News

कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की जगह लेने की दौड़ में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान में वह 101 मतों के साथ फिर से जीत गए हैं.

सुएला हुईं दौड़ से बाहर

टोरी पार्टी के नेतृत्व की इस स्पर्धा में अब केवल 5 उम्मीदवार बचे हैं. भारतीय मूल की एटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) सबसे कम 27 वोट प्राप्त होने के साथ ही इस दौड़ से बाहर हो गई हैं.

किसे मिले कितने वोट?

सांसदों द्वारा दूसरे चरण के मतदान के बाद आगे बढ़ती इस स्पर्धा में सुनक के अलावा व्यापार मंत्री पेनी मोरडुएंट (83 वोट), विदेश मंत्री लिज ट्रस (64 वोट), पूर्व मंत्री केमी बाडेनोक (49 वोट) और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता टॉम टुगेनडैट (32 वोट) बचे हैं.

सिर्फ दौड़ में रहेंगे 2 नेता

कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच मतदान के अगले पांच चरण पूरे होने के साथ आगामी गुरुवार तक केवल दो नेता इस दौड़ में रह जाएंगे. अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि ब्रेवरमैन और उनके समर्थक किसके पक्ष में जाएंगे और उन्हें मिले 27 वोट पांच उम्मीदवारों में से किसे मजबूती प्रदान करेंगे.

5 सिंतबर तक होगा ऐलान

बता दें कि सुनक (42) ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे इस बात का भरोसा है कि कीर स्टार्मर (विपक्षी लेबर पार्टी के नेता) को हराने और चुनाव में जीत हासिल करने के लिए मैं सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हूं.’ ब्रिटेन के ब्रिटिश भारतीय पूर्व वित्त मंत्री और इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद सुनक अंतिम दो उम्मीदवारों में शामिल हो सकते हैं. जॉनसन के उत्तराधिकारी का नाम 5 सितंबर तक सामने आ जाएगा.

जॉनसन ने भी छोड़ा पद

गौरतलब है कि सरकार में आपसी बैर के बाद कई मंत्रियों ने पद से इस्तीफा दिया. इसके बाद बोरिस जॉनसन को भी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी कंजरवेटिव पार्टी एक नए नेता और प्रधानमंत्री का चुनाव करेगी. जॉनसन ने कहा था, मुझे अपनी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है. नए नेता के चुने जाने तक वह पद पर रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा था कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पद को छोड़ कर वह उदास हैं. वह नए नेता को यथासंभव समर्थन देंगे.

पार्टी जॉनसन मंत्री कंजर्वेटिव ब्रिटेन प्रधानमंत्री मतदान बोरिस गुरुवार दूसरे सुएला स्पर्धा भारतीय ब्रेवरमैन वोट indian become prime minister britain rishi sunak gone ahead race pm
Related Articles