World

श्रीलंका के हालात बेकाबू, पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के घर में लगाई आग, सांसद ने मारी खुद को गोली

Published On May 10, 2022 12:59 AM IST
Published By : Mega Daily News

आर्थिक संकट की मार से टूट चुका श्रीलंका अब हिंसा की आग में जल रहा है. प्रदर्शनकारियों ने इस्तीफा दे चुके श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे का घर फूंक दिया है. महिंद्रा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद से ही श्रीलंका के हालात और बेकाबू हो गए हैं, लोग सड़कों पर उतर आए हैं.

मॉब लिंचिंग से बचने के लिए सांसद ने की खुदकुशी

इस हिंसा में सत्ताधारी पार्टी के एक सांसद की भी मौत हो गई. रिपोर्ट्स में सामने आया है कि सांसद ने पहले प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग और फिर मॉब लिचिंग के डर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सांसद की मौत के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि निट्टंबुवा शहर के समीप प्रदर्शनकारियों ने सांसद अमरकीर्ति अथुकोरला की कार को घेर लिया था. इस दौरान अमरकीर्ति अथुकोरला ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग शुरू कर दी. दो लोगों को गोलियां लगी जिनमें से एक ने बाद में दम तोड़ दिया. प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी के बाद सांसद अमरकीर्ति अथुकोरला को भीड़ ने घेर लिया जिसके बाद उन्होंने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

सांसद प्रदर्शनकारियों श्रीलंका अमरकीर्ति अथुकोरला हिंसा राजपक्षे खुदकुशी फायरिंग मारकर आर्थिक इस्तीफा पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा situation sri lanka uncontrollable former prime minister mahinda rajapaksas house set f fire mp shoots
Related Articles