World

नेपाल से ब‍िहार घूमने आयी युवती को राह चलते युवक से हुआ प्‍यार, युवक ने दिया धोखा, युवती बनी बिन ब्याही माँ

Published On September 14, 2022 01:35 AM IST
Published By : Mega Daily News

कहते हैं कि प्‍यार अंधा होता है इस पर किसी का जोर नहीं चलता। प्यार में प्रेमी युगल एक दूसरे के लिए मर मिटने को तैयार हो जाते हैं। इश्क में न कोई उम्र देखता है न जात, न ही धर्म। प्यार की इसी तरह की एक चौंकाने वाली घटना पश्‍च‍िम चंपारण में सामने आयी है। नेपाल से ब‍िहार घूमने आयी युवती को राह चलते एक युवक से प्‍यार हो गया, लेक‍िन वो प्‍यार के नाम पर युवती से गंदी हरकत करता रहा। पश्‍चि‍म चंपारण के साठी थाना के राय बरवा गांव निवासी एक युवक द्वारा नेपाली युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। मामले में शुक्रवार को नेपाली युवती एसडीपीओ के पास पहुंची और घटना की विस्तृत जानकारी दी। एसडीपीअओ को दिए बयान में उसने बताया है कि वह काठमांडू की रहने वाली है।

सोनू को साथ ले गई नेपाल

अगस्त 2021 में बेतिया घुमने आई थी। उसी दौरान उसकी मुलाकात राय बरवा निवासी सोनू आलम से हुई। सोनू अपनी बातों में उसे फंसा कर दस पन्द्रह दिनों तक अपने पास रखा। उसके साथ नाजायज किया। जब वह अपने घर जाने लगी, तो युवक भी उसके साथ नेपाल गया। वहां भी दो माह तक यौन शोषण किया। इस क्रम में युवती गर्भवती हो गई। जबकि युवक नेपाल से लौटा तो दुबई चला गया। गर्भवती होने की सूचना पर युवक ने उसे गर्भपात कराने की धमकी दी। लेकिन उसने गर्भपात नहीं कराया। बीते दो अगस्त को उसने एक बच्चे को जन्म दिया। युवती ने एसडीपीओ को बताया है कि जब भी वह सोनू से फोन पर बात करने का प्रयास करती, उसने उसके फोन को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। साठी आने पर युवती उसके घर पहुंची और सोनू के पिता मोहम्मद आलम से मिली। लेकिन उसने रखने सें इनकार कर दिया है। एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि साठी थानाध्यक्ष को मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

युवती नेपाल प्‍यार एसडीपीओ बताया प्यार चंपारण सामने निवासी नेपाली मामले पहुंची अगस्त किया गर्भवती girl came visit bihar nepal fell love young man way cheated became unmarried mother
Related Articles