World

अफगान महिलाओं पर तालिबान के कड़े कदम प्रतिबंध संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जताई चिंता

Published On May 29, 2022 01:34 AM IST
Published By : Mega Daily News

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने तालिबान से अफगानिस्तान में महिलाओं के मानवाधिकारों और मौलिक अधिकारों को प्रतिबंधित करने वाली नीतियों पर सवाल उठाए हैं. अफगान महिलाओं पर तालिबान के कड़े कदम उठाने के लिए UNSC के आह्वान को तालिबान बलों ने खारिज कर दिया है, तालिबान ने इसे 'निराधार' करार दिया है. 

मुस्लिम हैं तो हिजाब जरूरी

खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अफगान महिलाओं के अधिकारों के लिए तालिबान की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए, तालिबान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को अफगान महिलाओं पर लगाए गए मानव और मौलिक अधिकारों के प्रतिबंध के संबंध में यूएनएससी की चिंताओं को खारिज कर दिया. तालिबान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहर बल्खी ने कहा, 'चूंकि अफगानिस्तान के लोग मुख्य रूप से मुस्लिम हैं, इसलिए अफगान सरकार इस्लामी हिजाब के पालन को समाज की धार्मिक और सांस्कृतिक प्रथाओं के अनुरूप मानती है.' 

पहले भी बात कर चुकी UNSC

इससे पहले मंगलवार को सुरक्षा परिषद ने तालिबान से अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के मानवाधिकारों और मौलिक अधिकारों को प्रतिबंधित करने वाली नीतियों को तुरंत वापस लेने का आह्वान किया था. खामा प्रेस ने बताया कि UNSC ने एक संयुक्त बयान में, शिक्षा, रोजगार, आंदोलन की स्वतंत्रता और सार्वजनिक जीवन में महिलाओं की पूर्ण, समान और सार्थक भागीदारी पर तालिबान के प्रतिबंधों के बाद अफगान महिलाओं और लड़कियों की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की.

छात्राओं के लिए स्कूल खोलने की मांग 

रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने तालिबान से बिना किसी देरी के सभी छात्राओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का आह्वान किया. तालिबान का बयान ऐसे समय आया है जब अफगानिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र (UN) के विशेष दूत रिचर्ड बेनेट ने हाल ही में इस मामले में एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि लड़कियों की माध्यमिक शिक्षा को रोकना, हिजाब के सख्त रूप को लागू करने और राजनीतिक में भाग लेने का कोई अवसर नहीं देने जैसे नियमों का उद्देश्य महिलाओं को समाज में अदृश्य बनाना है.

मानवाधिकारों की स्थिति है बहुत बुरी 

अफगानिस्तान में मानवाधिकारों की स्थिति का आकलन करने के लिए अफगानिस्तान की अपनी 11 दिवसीय यात्रा का समापन करते हुए रिचर्ड बेनेट ने इसे बहुत बुरी स्थिति के तौर पर लिया है. बेनेट ने कहा, 'मैंने देश भर में मानवाधिकारों की गिरावट के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की और सार्वजनिक जीवन से महिलाओं का उन्मूलन विशेष रूप से संबंधित है.'

तालिबान महिलाओं अफगानिस्तान मानवाधिकारों अफगान संयुक्त अधिकारों स्थिति राष्ट्र सुरक्षा परिषद मौलिक आह्वान हिजाब लड़कियों talibans tough measures ban afghan women un security council expressed concern
Related Articles