World

दक्षिण कोरिया ने चेताया, उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियारों का उपयोग किया तो खुद को विनाश की राह पर ले जाएगा

Published On September 14, 2022 12:46 AM IST
Published By : Mega Daily News

दक्षिण कोरिया ने परमाणु हथियारों के उपयोग को लेकर उत्तर कोरिया को चेताया है। उसने कहा कि अगर उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियारों का उपयोग किया तो खुद को विनाश की राह पर ले जाएगा। यह बयान ऐसे समय आया, जब कुछ दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियार से जुड़ा एक नया कानून बनाया। इसमें हमले की स्थित में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है।दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय के अनुसार, उत्तर कोरिया नए कानून के चलते दुनिया में और अलग-थलग हो जाएगा। दक्षिण कोरिया और अमेरिका को अपनी प्रतिरोधक क्षमता और मजबूत करनी होगी। मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण कोरिया अपने सहयोगी अमेरिका की मदद से उचित जवाबी कार्रवाई करेगा। जबिक दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के उकसावे पर सख्त रुख अपनाएंगे। 

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया तो वह आत्मविनाश के रास्ते पर आ जाएगा। दक्षिण कोरिया का यह बयान उत्तर कोरिया द्वारा एक नया कानून बनाए जाने के कुछ दिनों बाद आया है, जो हमले की स्थिति में उसे अपने परमाणु हथियारों का पहले इस्तेमाल करने की अनुमति देता है। हालांकि, दक्षिण कोरिया का यह कड़ा रुख उत्तर कोरिया को संभवतः नाराज कर सकता है। सियोल आमतौर पर कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव बढ़ने से बचने के लिए इस तरह के कड़े शब्दों के इस्तेमाल से बचता है।

दक्षिण कोरिया ने कहा कि कानून केवल उत्तर कोरिया को अलग थलग करेगा और सियोल और वाशिंगटन को अपनी प्रतिरोध और प्रतिक्रिया क्षमताओं को और मजबूत करने के लिए प्रेरित करेगा। दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को अपने परमाणु हथियारों का उपयोग नहीं करने की हिदायत दी। प्रवक्ता मून होंग सिक ने कहा कि हम चेतावनी देते हैं कि उत्तर कोरिया की सरकार को दक्षिण कोरिया-अमेरिकी सैन्य गठबंधन की भारी जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा और अगर वह परमाणु हथियारों का उपयोग करने का प्रयास करती है, तो वह आत्म-विनाश के रास्ते पर चली जाएगी।

कोरिया उत्तर दक्षिण परमाणु हथियारों उपयोग कानून इस्तेमाल जाएगा कोरियाई मंत्रालय अमेरिका मजबूत जवाबी कार्रवाई south korea warns north uses nuclear weapons put path destruction
Related Articles