World

रूसी सैनिकों ने किया यूक्रेनी महिलाओं के साथ बलात्कार, फोरेंसिक रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Published On April 26, 2022 10:33 AM IST
Published By : Mega Daily News

कीव के उत्तर में सामूहिक कब्रों से निकाले गए शवों का पोस्टमार्टम कर रहे फोरेंसिक डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें इस बात के सबूत मिले हैं कि रूसी सेना द्वारा मारे जाने से पहले कुछ महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया गया था.

कब्जे से पहले कई महिलाओं के साथ हुआ दुष्कर्म

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के फोरेंसिक डॉक्टर व्लादिस्लाव पिरोवस्की ने कहा, 'हमारे पास पहले से ही कुछ मामले हैं जो बताते हैं कि इन महिलाओं को गोली मारने से पहले इनके साथ दुष्कर्म किया गया था. ये क्षेत्र पर रूस के महीने भर के कब्जे के दौरान मारी गईं.'

ज्यादा ब्योरा देने से किया इनकार

उन्होंने कहा, 'हम ज्यादा ब्योरा नहीं दे सकते, क्योंकि मेरे सहयोगी अभी भी डाटा एकत्र कर रहे हैं और हमारे पास अभी भी सैकड़ों शव हैं.' पिरोवस्की की टीम एक दिन में लगभग 15 शवों की जांच कर रही है, जिनमें से कई क्षत-विक्षत हैं. उन्होंने कहा, 'कई शरीर जले हुए हैं और कुछ भारी रूप से क्षत-विक्षत शरीर हैं, जिन्हें पहचानना असंभव है. कुछ के चेहरे टुकड़ों में तोड़े गए हैं, तो कई शरीर में सिर ही नहीं है.' पिरोवस्की ने कहा कि कुछ महिलाओं के शवों की उन्होंने जांच की थी, जिससे संकेत मिलता है कि महिलाओं को स्वचालित बंदूकों से मारा गया था, क्योंकि उनकी पीठ में 6 गोलियों के छेद थे.

कार्यालय को भेजा गया ब्योरा

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, कीव क्षेत्र के एक वरिष्ठ अभियोजक ओलेह टकालेंको ने कहा कि कथित दुष्कर्म का ब्योरा उनके कार्यालय को भेज दिया गया है, जो घटनास्थल और पीड़िताओं की उम्र की जांच कर रहा है. टालेंको ने कहा, 'दुष्कर्म एक बहुत ही नाजुक और संवेदनशील मामला है. फोरेंसिक डॉक्टरों के पास महिला पीड़िताओं के जननांगों की जांच करने और दुष्कर्म के संकेतों की तलाश करने का एक विशिष्ट कार्य है.'

हत्या से पहले किया गया दुष्कर्म 

एक विदेशी मृत्यु-समीक्षक ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि कुछ शव 'इतनी खराब स्थिति में हैं कि दुष्कर्म या यौन शोषण के संकेत ढूंढना आसान नहीं है. लेकिन हम महिलाओं के कुछ मामलों में सबूत जुटा रहे हैं, क्योंकि हम मानते हैं कि हत्या से पहले दुष्कर्म किया गया था.'

दुष्कर्म महिलाओं ब्योरा फोरेंसिक पिरोवस्की उन्होंने क्योंकि डॉक्टरों कब्जे रिपोर्ट क्षेत्र ज्यादा क्षतविक्षत संकेत कार्यालय russian soldiers raped ukrainian women forensic report revealed
Related Articles