World

रूस ने प्रतिबंधों का जवाब प्रतिबन्ध से दिया, अब ब्रिटिश प्रधानमंत्री नहीं कर पाएंगे रूस में प्रवेश

Published On April 18, 2022 09:13 AM IST
Published By : Mega Daily News

रूसी विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया कि रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में UK के पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) और शीर्ष अधिकारियों के प्रवेश पर प्रतिबंध (Entry Ban) लगा दिया गया है.

इसलिए उठाया अहम कदम

रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'यह कदम लंदन की बेलगाम सूचना और रूस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने, हमारे देश को प्रतिबंधित करने और घरेलू अर्थव्यवस्था का गला घोंटने के उद्देश्य से राजनीतिक अभियान की प्रतिक्रिया के रूप में उठाया गया था.'

युद्ध में यूक्रेन के साथ ब्रिटेन?

गौरतलब है कि ब्रिटेन के राष्ट्रपति बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने हाल ही में युद्धग्रस्त यूक्रेन का अचानक दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने रूसी हमलों से तबाह कीव का जायजा लिया. जॉनसन जेलेंस्की के साथ कीव की सड़कों पर घूमते हुए दिखे थे.

जॉनसन विदेश मंत्रालय बोरिस boris johnson उठाया यूक्रेन हवाले बताया प्रतिबंधों शीर्ष अधिकारियों प्रवेश प्रतिबंध russia responded sanctions british prime minister able enter
Related Articles