World

यूक्रेन का साथ देने पर इस देश के खिलाफ रूस ने की तख्तापलट की साजिश

Published On February 15, 2023 12:56 AM IST
Published By : Mega Daily News

माल्दोवा ने मंगलवार को अस्थायी रूप से अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया. यूक्रेन का साथ देने वाले इस छोटे पूर्वी यूरोपीय देश के राष्ट्रपति ने रूस पर अपनी सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. रूस ने राष्ट्रपति मैया सैंडू के आरोपों का खंडन किया. मैया सैंडू ने फरवरी 2022 में मास्को पर यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से पूर्व सोवियत गणराज्य के प्रति रूस के इरादों के बारे में बार-बार चिंता व्यक्त की है. हवाई क्षेत्र को लेकर माल्दोवा विमानन प्राधिकरण ने कुछ देर बाद जानकारी दी कि दक्षिण पश्चिम यूक्रेन में रूसी ड्रोन गतिविधि की सूचना के बाद माल्दोवा के हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया था, अब इसे खोल दिया गया है.

रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक चिसिनाउ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सुरक्षा चिंताओं के कारण बंद किया गया. माल्दोवा की मुख्य एयरलाइन एयर मोल्दोवा ने फेसबुक पर यात्रियों के नाम एक संदेश भी जारी किया. इसमें कहा गया है कि प्रिय यात्रियों, इस समय माल्दोवा गणराज्य का हवाई क्षेत्र बंद है. हम उड़ानों के फिर से शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

रूसी समाचार एजेंसी आरआईए ने कहा कि हवाईअड्डे ने पुष्टि की है कि उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. इसपर माल्दोवा की सरकार ने तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि पिछले हफ्ते उनके देश ने "माल्दोवा के विनाश के लिए" एक रूसी खुफिया योजना का पर्दाफाश किया था. कुछ दिनों बाद माल्दोवा की सरकार ने इस्तीफा दे दिया.

माल्दोवा ने पिछले शुक्रवार को कहा कि एक रूसी मिसाइल ने यूक्रेनी बुनियादी ढांचे पर हमले के दौरान हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया. जिसके बाद इस रूस के इस कदम को लेकर रूसी राजदूत को समन भी किया गया.

माल्दोवा क्षेत्र यूक्रेन राष्ट्रपति सरकार किया दिया सैंडू गणराज्य यूक्रेनी पिछले मंगलवार अस्थायी पूर्वी यूरोपीय russia planned coup country supporting ukraine
Related Articles