बच्चों के लिए बहुत ज्यादा मोबाइल और टीवी देखना नुकसानदायक होता है ये हम सब जानते हैं. इस नुकसान से बचाने के लिए पैरेंट्स बच्चों को समझाते भी हैं, कई बार बच्चे के न मानने पर अभिभावक उन्हें सजा भी देते हैं, लेकिन सजा छोटी-मोटी ही होती है. पर चीन में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पैरेंट्स ने अपने बच्चे को ऐसी सजा दी, जिसकी चर्चा मीडिया में खूब हो रही है.

रात भर जागकर पूरी कराई सजा 

रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में एक दंपति ने अपने आठ साल के बच्चे को बहुत अधिक टीवी देखने की सजा के रूप में उसे पूरी रात टीवी देखने की सजा दी. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक, मध्य चीन के हुनान प्रांत में यह कपल रहता है. दोनों कुछ दिन पहले बाहर गए थे. बाहर जाते वक्त इन्होंने बेटे को होमवर्क पूरा करने और जल्दी सोने का निर्देश दिया था, लेकिन जब दोनों घर लौटे तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा टीवी देख रहा है. टीवी की वजह से उसने अपना होमवर्क भी पूरा नहीं किया था. इससे गुस्साए माता-पिता ने अपने बच्चे को पूरी रात टीवी देखने की सजा दी और उससे ऐसा करवाया भी. सजा में किसी तरह समझौता न हो इसके लिए दोनों बारी-बारी से रात में चेक भी करते रहे.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

सजा मिलने के बाद लड़का शुरू में तो शांत रहा और कुछ देर टीवी भी देखता रहा, लेकिन कुछ घंटे के बाद वह थक गया और रोने लगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्चे को सुबह 5 बजे तक सोने नहीं दिया गया. यहा मामला जब चीनी सोशल मीडिया पर आया तो लोगों ने इसकी जमकर आलोचना की. इसके बाद बच्चों के पालन-पोषण पर भी बहस छिड़ गई है.

ऐसी घटना रोकने के लिए बना है कानून

बता दें कि पहले भी पैरेंट्स की तरफ से बच्चों पर सख्ती के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद चीन के सांसदों ने परिवार शिक्षा संवर्धन पर एक कानून पास किया था. इस कानून के तहत, माता-पिता और अभिभावकों को बच्चों पर इस तरह की सख्ती करने की मनाही है. पैरेंट्स को पारिवारिक शिक्षा मार्गदर्शन कार्यक्रमों में भी शामिल कराया जाता है. अगर कोई पैरेंट्स अपने बच्चों के साथ बुरा व्यवहार या हिंसात्मक कार्रवाई करते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान है.

Trending Articles