World

पाकिस्तानी नौसेना ने अरब सागर में एक पोत के पलट जाने के बाद नौ भारतीय सदस्यों को डूबने से बचाया

Published On August 12, 2022 10:58 AM IST
Published By : Mega Daily News

पाकिस्तानी नौसेना ने गुरुवार को कहा कि उसने अरब सागर में एक पोत के पलट जाने के बाद उसके चालक दल में शामिल नौ भारतीय सदस्यों को डूबने से बचाया। पाकिस्तान नौसेना के जनसंपर्क महानिदेशक ने एक बयान में कहा कि यह घटना नौ अगस्त को बलूचिस्तान प्रांत के तटीय शहर ग्वादर के पास उस समय हुई, जब भारतीय पोत 'जमना सागर' डूब गया। उसमें चालक दल के 10 सदस्य थे।

व्‍यापारी जहाज ने 9 चालक दल के सदस्यों को बचाया

जैसे ही जहाज डूब रहा था, नौसेना ने एक संकटपूर्ण काल का जवाब दिया। पाकिस्तान समुद्री सूचना केंद्र ने डूबते जहाज के फंसे हुए चालक दल को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए पास के एक व्यापारी जहाज एमटी क्रुइबेके से अनुरोध किया। व्यापारी जहाज ने अंततः 9 चालक दल के सदस्यों को बचाया और अपने अगले बंदरगाह दुबई के लिए यात्रा जारी रखी और बाद में चालक दल को छोड़ दिया।

चालक दल के एक सदस्‍य की हुई मौत

चालक दल के बयान में कहा गया है कि उसी समय दो हेलीकाप्टरों के साथ पाकिस्तान नौसेना का एक जहाज भी क्षेत्र में पहुंचा और चालक दल के एक सदस्य का शव पाया, जो पहले नौकायन पोत के डूबने के समय लापता था। । शव को बरामद कर लिया गया और आगे की कार्यवाही के लिए पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) के अधिकारियों को सौंप दिया गया।

नौसेना पाकिस्तान सदस्यों भारतीय डूबने सदस्य बचाया दिया समुद्री व्यापारी पाकिस्तानी गुरुवार शामिल जनसंपर्क pakistani navy rescues nine indian members sinking ship capsizes arabian sea
Related Articles