World

भ्रम पैदा करने वाली तस्वीर लगता है, मानो ये सीढ़ियां सीधा स्वर्ग तक जा रही हो

Published On June 09, 2022 01:03 AM IST
Published By : Mega Daily News

Optical Illusion Photo: सोशल मीडिया से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आ रही है. इस तस्वीर को देखकर हर कोई कंफ्यूज हो रहा है कि आखिर ये असली तस्वीर है फिर कोई फोटो एडिट.

Optical Illusion Stairs: सोशल मीडिया पर आए दिन आंखो के सामने कुछ ऐसी तस्वीरें आ जाती है जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता की ये तस्वीर असली हैं या नकली. ऐसी ही एक तस्वीर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस तस्वीर को देखकर हर कोई कंफ्यूज हो रहा है. साथ ही इसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि इसे किसी ग्राफिक्स या फोटो एडिट टूल की मदद से क्रिएट किया गया है.

असली हैं या नकली

सामने आई तस्वीर में आप में देख सकते हैं कि इसमें काफी सारी सीढ़ियां दिखाई दे रही हैं और इनका कोई अंत ही दिखाई नहीं दे रहा है. तस्वीर को देखने पर समझ ही नहीं आता है कि आखिर ये सीढ़ियां आसमान की तरफ कहां तक जा रही हैं.

ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर तस्वीर

आपको बता दें कि ये हैरान करने वाली जगह ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर मौजूद वो सीढियां, जो पता नहीं कहां तक जाती हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इसके अंत तक कोई नहीं गया है, लेकिन जब भी इसकी फोटो सामने आई, ये नकली ही लगी.

ऑप्टिकल एल्यूज़र सीढ़ियां

दिलचस्प बात ये है कि ये सीढ़ी कुल 31 फीट लंबी है, लेकिन इसे डेविड मैकक्रैकेन ने कुछ इस तरह बनाया है कि ये अनंत लगती है. दरअसल उन्होंने ये ऑप्टिकल एल्यूज़र सीढ़ियों के स्टेप्स को लेकर तैयार किया है.  

लगता है स्वर्ग तक जा रही हैं सीढ़ियां

इसकी पिक्चर लेने पर एक अलग तरह का ही भ्रम पैदा होता है, मानो ये सीढ़ियां सीधा आसमान और स्वर्ग तक जा रही हैं. इस स्कल्पचर को देखने के लिए लोग पहुंचे और उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी इसके तमाम एंगल के ज़रिये दिखाई.

तस्वीर सीढ़ियां सामने देखने मीडिया optical illusion देखकर कंफ्यूज दिखाई आसमान ऑस्ट्रेलिया बॉन्डी लेकिन ऑप्टिकल fake looking picture absolutely true stairs going heaven looks like illusionary straight
Related Articles