पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान (Imran Khan) ने एक बार फिर अपनी हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि ईशनिंदा का आरोप लगाकर उन्हें मारा जा सकता है. इसके लिए 4 लोग साजिश रच रहे हैं. इमरान ने कहा कि अगर उन्हें कुछ अनहोनी हो जाती है तो उन साजिशकर्ताओं के नाम देश के सामने रखे जाएंगे.

4 लोग रच रहे मारने की साजिश

तहरीके इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) शुक्रवार को पंजाब के मियांवाली इलाके में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 4 लोग उन पर ईशनिंदा का आरोप लगाकर उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनके साथ कुछ भी अनहोनी होती है तो इन साजिशकर्ताओं के नाम देश के सामने रखे जाएंगे. 

ईशनिंदा के आरोप में फंसाने की साजिश

इमरान खान (Imran Khan) ने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता उन पर धार्मिक नफरत भड़काने के लिए ईशनिंदा करने का आरोप लगा रहे हैं. खान ने आरोप लगाया, ‘इसके (आरोप के) पीछे क्या खेल था. बंद दरवाजों के पीछे बैठे 4 लोगों ने मुझे ईशनिंदा के आरोपों में मारने का फैसला किया.’

'मुल्क इन साजिशकर्ताओं को माफ नहीं करेगा'

उन्होंने घोषणा की कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो साजिशकर्ताओं के नाम वाला एक वीडियो जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘अगर मैं मारा जाता हूं तो वे कहेंगे कि एक धार्मिक कट्टरपंथी ने उसे (इमरान को) मार डाला क्योंकि उसने ईशनिंदा की थी.’ उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘मुल्क इन साजिशकर्ताओं को माफ नहीं करेगा.’ यह पहला मौका नहीं है जब खान ने दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है.

Trending Articles