World

Gautam Adani : अडानी दुनिया में दूसरे सबसे अमीर बनने के बहुत करीब, बस इतना रह गया फासला

Published On September 08, 2022 02:44 PM IST
Published By : Mega Daily News

गौतम अडानी (Gautam Adani) के Top 10 Billionaires की लिस्ट में लगातार ऊपर चढ़ते जा रहे हैं. एमेजॉन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पीछे छोड़ते हुए एक फिर तीसरे एंट्री है उनकी तैयारी दूसरे कब्जे की है. , दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बर्नार्ड अर्नाल्ट और अडानी बीच फासला भी कम ही रह गया है.

GOOGLEADBLOCK

फोर्ब्स के रियल टाइम (Forbes Real Time) इंडेक्स के मुताबिक, अडानी समूह (Adani Group) चेयरमैन गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) बढ़कर 148.8 अरब डॉलर हो गई थी. इतनी संपत्ति के साथ टॉप टॉप की लिस्ट में अडानी एक बार फिर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. दें बीते दिनों फ्रांस के अरबपति को बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) को पीछ छोड़ते हुए अडानी एंट्री मारी , हालांकि अर्नाल्ट की नेटवर्थ में के कारण वे दूसरे पायदान थे.

GOOGLEADBLOCK

ऊपर ये दो अरबपति

Forbes को देखें तो भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी से अब सिर्फ दो अरबपति रह गए हैं. सीईओ एलन मस्क अरबपतियों की इस लिस्ट में लंबे समय पहले पायदान पर काबिज हैं. नेट वर्थ 253.4 अरब डॉलर है. तो दूसरी ओर बर्नार्ड अर्नाल्ट 154.9 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराए हुए हैं.

अर्नाल्ट में इतना फासला

अडानी की दूसरे पायदान की रेस के फासले नजर डालें, तो इस मौजूद बर्नार्ड अर्नाल्ट और अडानी के बीच फासला कम रह गया है. की नेटवर्थ में अब 6.1 अरब डॉलर है. जिस तेजी से गौतम अडानी की नेटवर्थ बढ़ रही है, उसे देखकर कहना जल्द ही दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन हैं. जेफ बेजोस और अडानी की नेटवर्थ में अंतर की बात करें तो आडानी ग्रुप चेयरमैन 12.1 अरब डॉलर ज्यादा दौलतमंद हो गए हैं.

2022 ज्यादा कमाई

के लिए साल 2022 शानदार साबित हो है. के मामले में वो दूसरे अरबपतियों से बहुत हैं. Bloomberg की रिपोर्ट में कहा गया कि उनकी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) 750 गुना से अधिक लाभ पर कारोबार कर रही हैं. जबकि अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) की वैल्यू 400 गुना फायदे में हैं.

अडानी दूसरे अर्नाल्ट adani नेटवर्थ बर्नार्ड पायदान लिस्ट फासला अरबपति gautam बेजोस छोड़ते तीसरे एंट्री close becoming second richest person world distance remained
Related Articles