World

इलाज के दौरान नर्स ने बुजुर्ग महिला मरीज के करीब तीन लाख रुपये पर हाथ साफ किया, नर्स को मिली ये सजा

Published On August 21, 2022 11:44 AM IST
Published By : Mega Daily News

कहते हैं कि डॉक्टर और नर्स भगवान का रूप होते हैं. ये लोगों को नई जिंदगी देते हैं, लेकिन कभी-कभी मामला इसके उलट भी निकलता है. ऐसी ही एक घटना ब्रिटेन में सामने आई है. यहां एक नर्स ने अपने मरीज के साथ ऐसी हरकत की, जिससे पूरे नर्स कम्युनिटी की छवि खराब कर दी है. दरअसल, यहां के एक अस्पताल की नर्स ने वॉर्ड में भर्ती 84 साल की एक बुजुर्ग महिला मरीज के करीब तीन लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया. केस सामने आने के बाद नर्स को फौरन नौकरी से निकाल दिया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने उसे जेल की सजा सुनाई है.

पहले चुराया डेबिट कार्ड, फिर निकाले 2.83 लाख रुपये

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की रहने वाली डोरोथी हॉवेल (54 वर्ष) पेशे से नर्स है औऱ वह रॉयल स्टोक अस्पताल में काम करती थी. बात नवंबर 2020 की है. तब अस्पताल में डिमेंशिया से पीड़ित 84 साल की एक बुजुर्ग महिला को भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया. नर्स हॉवेल को बुजुर्ग की देखरेख के लिए अपॉइंट किया गया था. इलाज के दौरान जब बुजुर्ग महिला बेहोश थीं, तभी नर्स डोरोथी ने उनका डेबिट कार्ड चुरा लिया. इसके बाद उसने उनके खाते से 2 लाख 83 हजार से अधिक रुपये उड़ा दिए.

12 बार में निकाले गए थे पैसे

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 2-4 दिन बाद जब महिला ने खाता चेक किया तो रुपये कम मिले. उनके एक रिश्तेदार ने पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने बैंक में जाकर पता किया कि यह पैसे किसने और कहां से निकाले हैं. वहां से पता चला कि जब महिला हॉस्पिटल में थीं, तब उनके डेबिट कार्ड से 12 बार में ये पैसे निकाले गए हैं.

पकड़े जाने पर कबूल किया गुनाह

पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. सुनवाई के दौरान महिला नर्स ने बताया कि उसने खाते से करीब 2 लाख 83 हजार रुपये निकाले. सारी दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने इसे गंभीर अपराध माना और आरोपी नर्स को 10 महीने जेल की सजा सुनाई. दूसरी ओर अस्पताल ने भी इस मामले में सख्ती दिखाई और आरोपी नर्स को नौकरी से निकाल दिया.

महिला अस्पताल रुपये बुजुर्ग पुलिस निकाले कोर्ट डेबिट ब्रिटेन सामने भर्ती दिया नौकरी निकाल लिया treatment nurse cleaned hands three lakh rupees elderly female patient got punishment
Related Articles