World

India-US ट्रेड डील के बीच डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- ‘शुक्रवार से देशों को टैरिफ पत्र भेजने जा रहे हैं’

Published On July 04, 2025 01:09 PM IST
Published By : Mega Daily News

Donald trump Big Statement amid india US trade Talks: भारत और अमेरिका के बीच पिछले कई दिनों से लगातार व्यापार वार्ता चल रही है। बहु-प्रतीक्षित अंतरिम ट्रेड डील के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ऐलान किया कि वॉशिंगटन शुक्रवार (4 जुलाई) से पत्र भेजना शुरू कर देगा। इन पत्रों में हर देश के लिए तय रेसिप्रोकल टैरिफ रेट की जानकारी होगी।

ट्रंप ने कहा, “मेरा झुकाव एक पत्र भेजने और यह बताने का है कि देश क्या टैरिफ चुकाने जा रहे हैं। हमारे पास 170 से अधिक देश हैं। और आप कितने सौदे कर सकते हैं? और आप अच्छी डील कर सकते हैं, लेकिन वे बहुत अधिक जटिल हैं।”

ट्रंप टैरिफ donald trump statement india trade talks अमेरिका पिछले दिनों लगातार व्यापार वार्ता बहुप्रतीक्षित trumps big amidst rus deal said tariff letters going sent countries friday
Related Articles