Donald trump Big Statement amid india US trade Talks: भारत और अमेरिका के बीच पिछले कई दिनों से लगातार व्यापार वार्ता चल रही है। बहु-प्रतीक्षित अंतरिम ट्रेड डील के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ऐलान किया कि वॉशिंगटन शुक्रवार (4 जुलाई) से पत्र भेजना शुरू कर देगा। इन पत्रों में हर देश के लिए तय रेसिप्रोकल टैरिफ रेट की जानकारी होगी।
ट्रंप ने कहा, “मेरा झुकाव एक पत्र भेजने और यह बताने का है कि देश क्या टैरिफ चुकाने जा रहे हैं। हमारे पास 170 से अधिक देश हैं। और आप कितने सौदे कर सकते हैं? और आप अच्छी डील कर सकते हैं, लेकिन वे बहुत अधिक जटिल हैं।”