World

फरमान : अब तालिबान में महिला न्यूज एंकर चेहरा ढककर पढ़ेंगी खबरें

Published On May 20, 2022 01:26 AM IST
Published By : Mega Daily News

तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद महिलाओं पर अत्याचार की तमाम खबरें आती रहती हैं. तालिबानी सरकार बच्चियों और महिलाओं पर आए दिन पाबंदियां लगाती रहती है. हाल ही में वहां की सरकार ने एक और फरमान जारी किया है. इस नए आदेश के मुताबिक सभी टीवी चैनलों पर काम करने वाली महिला एंकर्स को शो करते टाइम अपना चेहरा ढकना होगा.

तालिबान ने जारी किया फरमान

तालिबान के सूचना और संस्कृतिक मंत्रालय ने फरमान जारी करते हुए इसे अंतिम फैसला बताया और कहा कि अफगानिस्तान में सभी मीडिया आउटलेट्स को यह आदेश जारी कर दिया गया है. 

पाबंदियों की जद में है देश

बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान का राज होते ही महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और पाबंदियां लगातार बढ़ाई जा रही हैं.

तालिबान अफगानिस्तान महिलाओं फरमान अत्याचार सरकार पाबंदियां द्वारा कब्जा खबरें तालिबानी बच्चियों लगाती मुताबिक चैनलों decree women news anchors taliban read covering faces
Related Articles