World

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र पर जानलेवा हमला, चाकू से किए कई वार, वीजा के लिए परिवार परेशान

Published On October 15, 2022 01:36 AM IST
Published By : Mega Daily News

ऑस्ट्रेलिया में 28 वर्षीय भारतीय छात्र पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. छात्र के चेहरे, सीने और पेट पर चाकू से कई वार किए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, बदमाश ने लूट के इरादे से यह हमला किया. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि घटना 6 अक्टूबर को रात करीब साढ़े 10 बजे की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हाइवे पर रोककर किया हमला

न्यू साउथ वेल्स पुलिस के मुताबिक, छात्र की पहचान शुभम गर्ग के रूप में हुई है. यह घटना तब हुई जब शुभम गर्ग पैसिफिक हाइवे पर पैदल चल रहा था. तभी एक अज्ञात शख्स गर्ग के पास आया और उससे पैसे मांगते हुए कथित तौर पर धमकी देने लगा. शुभम ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद हमलावर ने उस पर चाकू से कई वार किए और फिर फरार हो गया.

सीने, पेट और चेहरे पर किए गए हैं कई वार 

पुलिस ने बताया कि गर्ग के चेहरे, सीने और पेट पर चाकू से कई वार किए गए. उसने एक नजदीकी मकान में रह रहे लोगों से मदद मांगी, जिसके बाद उसे रॉयल नॉर्थ शोर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में गर्ग की सर्जरी हुई है, लेकिन वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

हमला करने वाले को पुलिस ने पकड़ा

‘डेली टेलीग्राफ’ अखबार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 27 वर्षीय डेनियल नोर्वुड को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर हत्या के प्रयास के आरोप लगाए गए हैं. अखबार के मुताबिक, डेनियल के घर से कई सामान बरामद किए गए हैं और उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. वहीं गिरफ्तारी के बाद आरोपी को सोमवार को हॉर्न्सबाय की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उसने जमानत की मांग की, लेकिन कोर्ट ने जिसने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया.

परिवार ने बताया नस्लीय हमला

वहीं इस घटना के बाद से आगरा में रहने वाले छात्र के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. शुभम के पिता रामनिवास गर्ग का कहना है कि न शुभम और न ही उसका कोई दोस्त हमलावर को जानता है. यह नस्लीय हमला है. शुभम ने आईआईटी मद्रास से पोस्ट ग्रैजुएशन किया है. वह पिछले महीने ही ऑस्ट्रेलिया गया है, जहां वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहा है.

शुभम का परिवार परेशान, पर नहीं मिला है वीजा

रिपोर्ट के मुताबिक, शुभम के परिवार ने ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए वीजा के लिए आवेदन दिया है लेकिन अभी तक उन्हें वीजा नहीं मिल पाया है. परिवार वीजा के लिए परेशान है और अफसरों से गिड़गिड़ा कर विनती कर रहा है. अधिकारियों का कहना है कि शुभम के भाई का वीजा आवेदन अभी प्रोसेस में है. जिला प्रशासन इस मामले में विदेश मंत्रालय के संपर्क में है.

पुलिस परिवार छात्र मुताबिक ऑस्ट्रेलिया मामले बताया लेकिन वर्षीय चेहरे रिपोर्ट वेल्स हाइवे इनकार जिसके deadly attack indian student australia multiple stab wounds family upset visa
Related Articles