World

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिका समेत दुनिया पर कसा तंज और दिया ये बड़ा बयान

Published On November 20, 2022 01:22 AM IST
Published By : Mega Daily News

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एशिया में कोल्ड वॉर जैसी स्थिति को लेकर चेतावनी दी है और बैंकॉक में एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन  (APEC) से पहले कहा है कि क्षेत्र में आपसी टकराव से बचना चाहिए. शी ने बैंकॉक में एपीईसी लीडर्स समिट की शुरुआत की और कहा कि वह चाहते हैं कि चीन को क्षेत्रीय एकता बनाए रखने वाले देश के तौर पर देखा जाए. शुक्रवार को एपीईसी समिट के ओपनिंग डे से पहले शी की लिखित स्पीच जारी की गई थी. सीएनएन के मुताबिक इसे अमेरिका पर तंज के तौर पर देखा जा रहा है. शी ने कहा, एशिया-पैसिफिक क्षेत्र किसी का बैकयार्ड नहीं है और इसे ताकत दिखाने की प्रतियोगिता वाला क्षेत्र नहीं बनाना चाहिए. 

चीन-अमेरिका में जारी है तनाव

शी के बयान को अमेरिका और उसके क्षेत्रीय सहयोगियों की कोशिशों पर तंज के तौर पर देखा जा रहा है. चीन के इस क्षेत्र में बढ़ते आर्थिक और सैन्य प्रभाव पर लगाम लगाने के लिए ये देश एकजुट हुए हैं. एक नए कोल्ड वॉर को छेड़ने के किसी भी प्रयास को लोगों या हमारे समय की ओर से कभी अनुमति नहीं दी जाएगी. दुनिया की दो महाशक्तियों चीन और अमेरिका के बीच कई मुद्दों को लेकर तनाव है. इन मुद्दों में ताइवान, टैरिफ, इटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी, हॉन्ग कॉन्ग की स्वायत्तता हटाना, साउथ चाइना सी समेत कई अन्य शामिल हैं. 

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

शुक्रवार सुबह शी ने एपीईसी नेताओं को मुख्य समारोह से इतर संबोधित किया. उन्होंने इसमें स्थिरता, शांति और विकास पर बात की. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 देशों के नेता और प्रतिनिधि दो दिन के समिट के लिए थाइलैंड की राजधानी पहुंचे हैं, जिसमें क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने जैसा मुद्दा शामिल है. इस पर चीन-अमेरिका दोनों के बीच तनाव है. इसके अलावा क्षेत्रीय तनाव और यूक्रेन-रूस युद्ध पर भी चर्चा की जाएगी. इन सबके बीच नॉर्थ कोरिया ने इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है. पिछले दो दिन में किम जोंग द्वारा किया गया ये दूसरा टेस्ट है, जिसे प्योंगयांग की ओर से उकसावे के तौर पर देखा जा रहा है.

क्षेत्र एपीईसी क्षेत्रीय अमेरिका मुद्दों कोल्ड बैंकॉक एशियापैसिफिक चाहिए शुक्रवार सीएनएन चीनअमेरिका जाएगी शामिल चर्चा kind taunt world including america chinese president xi jinping gave big statement taunted
Related Articles