World

Britain New PM: 5 सितंबर को देश को मिलेगे नए प्रधानमंत्री, जानें किसे मिल सकता है स्थान

Published On July 12, 2022 05:19 PM IST
Published By : Mega Daily News

लंदन। UK New PM बोरिस जॉनसन का स्थान लेने वाले ब्रिटेन में सत्तारूढ़ ‘कंजर्वेटिव पार्टी’ के नए नेता एवं नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा पांच सितंबर को की जाएगी। टोरी के नाम से जानी जाने वाली पार्टी के नेतृत्व के चुनाव के लिए जिम्मेदार निकाय ने सोमवार को यह जानकारी थी

आज शुरू हो रही नामांकन की प्रक्रिया

नया प्रधानमंत्री निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का स्थान लेगा। ‘1922 कमेटी ऑफ कंजर्वेटिव बैकबेंच’ के सांसदों ने चुनाव के लिए समय सारिणी और नियम निर्धारित किए। चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर मंगलवार को शुरू और समाप्त भी होगी। प्रधानमंत्री पद के लिए अब तक 11 लोग दावेदारी पेश कर चुके हैं।

पीएम की दौड़ में ये है शामिल

ब्रिटेन के भारतीय मूल के पूर्व कैबिनेट मंत्री ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस कंजर्वेटिव पार्टी में बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दौड़ में मुख्य दावेदार हैं। 1922 समिति के अध्यक्ष सर ग्राहम ब्रैडी ने कहा, ‘‘ निश्चित ही पांच सितंबर को हमारे पास निष्कर्ष होगा और पार्टी का नया नेता निर्वाचित होगा तथा उसकी घोषणा की जाएगी।’’

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पार्टी चुनाव स्थान ब्रिटेन घोषणा सितंबर नामांकन प्रक्रिया कंजर्वेटिव मंत्री लंदन सत्तारूढ़ britain new pm september 5 country get prime minister know place
Related Articles