मॉस्को से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया, जिसके बाद विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर लैंड किया गया. फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर तड़के 3.20 बजे लैंडिंग हुई, जिसके बाद जांच की जा रही है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारे गए सभी यात्री

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रात मॉस्को से दिल्ली आ रहे विमान में बम होने की सूचना मिली थी. फ्लाइट करीब 3.20 बजे दिल्ली में लैंड हुई. सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर उतार दिया गया है और फ्लाइट की जांच की जा रही है.

अब तक विमान में कुछ नहीं मिला

दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर लैंडिंग के बाद विमान (Moscow-Delhi flight) की जांच की जा रही है और अब तक कुछ भी नहीं मिला है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि विमान की लैंडिंग के बाद आसपास के इलाकों को खाली करा दिया गया और गहन जांच जारी है. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है.

Trending Articles