World

ब्रिटेन में ज्यादा सब्जी खरीदने पर लगी पाबंदी, धन-संपन्न होने के बावजूद ब्रिटेन में सब्जियों की राशनिंग क्यों

Published On February 23, 2023 09:00 AM IST
Published By : Mega Daily News

श्रीलंका के बाद पाकिस्तान में पनपे गहरे आर्थिक संकट को पूरी दुनिया ध्यान से देख रही है लेकिन अब विकसित देश कहे जाने वाले ब्रिटेन में भी सब्जियों की राशनिंग शुरू हो गई है. प्रत्येक व्यक्ति के लिए दिनभर में 2 टमाटर और 2 खीरा की लिमिटेशन तय कर दी गई है. यानी कि सुपरमार्केट से प्रत्येक व्यक्ति को इतनी अधिकतम चीजें दी जा सकती हैं. इसी तरह दूसरी सब्जियों पर भी लिमिट लगाई गई है. 

इन सुपरमार्केट्स ने शुरू कर दी राशनिंग

रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के बड़े सुपरमार्केट एस्डा और मॉरिसन ने सब्जियों की राशनिंग (Britain Vegetable Crisis) शुरू कर दी है. इसके तहत आलू, टमाटर, मिर्च, खीरा, ब्रोकली और सलाद पत्ता जैसी जल्दी खराब होने वाली सब्जियों की बिक्री पर लिमिटेशन लगाई गई है. लोगों को कहा जा रहा है कि वे इनमें से केवल 2 या 3 सब्जियां ही खरीद सकते हैं. 

ब्रिटेन में आखिर क्यों पनपा सब्जी संकट 

रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन (Britain Vegetable Crisis) के लिवरपूल, पूर्वी लंदन समेत देश के कई हिस्सों में सब्जियों की भारी किल्लत चल रही है. पैसों से धन-संपन्न होने के बावजूद ब्रिटेन में आखिरकार सब्जियों की राशनिंग क्यों शुरू हो गई है. आपको इसकी वजह भी जान लेनी चाहिए. असल में ब्रिटेन एक ठंडा देश है, जहां सर्दियों के दौरान खेती और बागवानी न के बराबर हो जाती है. ऐसे में वह हर साल स्पेन और मोरक्को से सब्जियों का आयात करके काम चलाता रहा है. 

मोरक्को में बाढ़-बारिश से बुरा हाल

इस साल के लिए ब्रिटेन (Britain Vegetable Crisis) ने इन देशों से सब्जियों की आपूर्ति की तैयारी कर रखी थी. लेकिन मोरक्को में इस साल तेज ठंड की वजह से टमाटर की फसल पनप नहीं पाई. साथ ही दूसरी सब्जियों के उत्पादन पर भी असर पड़ा. रही-सही कसर वहां भारी बारिश और बाढ़ ने पूरी कर दी है. इसके चलते वहां पर इस साल सब्जियों का उत्पादन से आधे से ज्यादा घट गया है. खराब मौसम की वजह से सब्जियों की सप्लाई में भी दिक्कत आई है.

सब्जियों ब्रिटेन राशनिंग britain vegetable crisis मोरक्को लेकिन प्रत्येक व्यक्ति टमाटर लिमिटेशन सुपरमार्केट दूसरी रिपोर्ट ban buying vegetables rationing despite rich
Related Articles