World

इस देश में पेट्रोल-डीजल संकट के बीच, सिखाया जा रहा है पेट्रोल चुराने का तरीका

Published On June 27, 2022 11:55 AM IST
Published By : Mega Daily News

रूस और यूक्रेन के बीच 4 महीने से चल रहे युद्ध ने दुनिया के सामने कई तरह की दिक्कतें पैदा कर दी हैं. इसमें सबसे बड़ी समस्या पेट्रोल और डीजल की है. कई देश पेट्रोल और डीजल के संकट से जूझ रहे हैं और वहां इनकी कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. ग्रीस भी उन देशों में शामिल है जहां इसका काफी असर पड़ रहा है और किल्लत के बीच यहां ईंधन की कीमतें आसमान छू रही हैं. समस्या के बीच अब ग्रीस में टीवी पर कार से तेल चोरी करने के टिप्स दिए जा रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि ये टिप्स सरकारी टीवी चैनल पर दिए जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर जमकर बरसे लोग

जब इस प्रोग्राम का प्रसारण हो गया तो फिर लोगों ने इसके खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी. अधिकतर लोगों ने इस कार्यक्रम की आलोचना की. कुछ लोगों ने ट्वीट कर कहा कि, आप चोरी को बढ़ावा दे रहे हो. वहीं कुछ ने व्यंग्य करते हुए कहा कि, आज तेल चुराने का तरीका बता रहे हो, कल घर के ताले तोड़ने और सामान चुराने का तरीका बताना.

ये है ग्रीस में तेल की कीमत

बता दें कि रूस पश्चिमी देशों के लिए सबसे बड़ा तेल सप्लायर था. उधर के देशों की मांग रूस ही पूरी करता था, लेकिन यूक्रेन पर हमले के बाद से उस पर अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने कई तरह के प्रतिबंध लगाए. इसके बाद रूस ने भी इन देशों को पूरी तरह से अलग-थलग करने के लिए तेल की सप्लाई बंद कर दी. यही वजह है कि ग्रीस जैसे कई देशों की हालत काफी खराब हो गई है. बता दें कि हाल के महीनों में ग्रीस में ईंधन की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है. अब एथेंस में ईंधन की कीमत औसतन 2.37 यूरो प्रति लीटर तक पहुंच गई है. वहीं रोड्स एवं पास के द्वीपों में 2.50 प्रति लीटर के हिसाब से यह मिल रहा है.

देशों ग्रीस लोगों यूक्रेन समस्या पेट्रोल टिप्स चुराने तरीका प्रति महीने युद्ध दुनिया सामने दिक्कतें amidst petrol diesel crisis country taught steal
Related Articles