World

50 साल की मालकिन का 20 साल के नौकर पर आया दिल, दोनों ने कर ली शादी और फिर हो गया कुछ ऐसा ..

Published On October 09, 2022 12:47 PM IST
Published By : Mega Daily News

यह मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित सरगोधा शहर का है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां के एक यूट्यूबर ने इन दिनों की प्रेम कहानी को लोगों के सामने रखा है. इनका नाम शाजिया है जो पचास बरस की हैं और दूसरे का नाम फारूख है जो बीस बरस के हैं. यह सब तब शुरू हुआ था जब फारूक शाजिया के यहां नौकर बनकर आया हुआ था. वहीं से दोनों का इश्क परवान चढ़ा. 

GOOGLEADBLOCK

शाजिया ने खुद फारुख को प्रपोज किया

पाकिस्तानी यूट्यूबर सैयद बासित अली से बातचीत में दोनों ने बताया कि शाजिया अकेले ही रहती थीं. इस कारण उन्‍होंने फारुख को घर में नौकर रखा. उन्होंने बताया कि फारुख मेरा बहुत ख्‍याल रखते थे और यही बात मुझे अच्छी लग गई और इनसे इश्क हो गया. फिर कुछ दिन में ही शाजिया ने खुद फारुख को प्रपोज किया था. फारुख के भी आगे पीछे कोई नहीं था इसलिए उन्होंने हां कर दी. 

GOOGLEADBLOCK

दोनों ने निकाह कर लिया..

फारुख का कहना है कि शाजिया के घर में उन्‍हें घर का ही सदस्‍य माना जाता था. पहले दिन जब उन्‍होंने भिंडी की सब्जी बनाकर खिलाई थी तो जमकर तारीफ की गई थी. फारुख ने कहा कि भले ही प्रपोज इन्‍होंने किया हो, लेकिन वह भी शाजिया को मन ही मन चाहते थे. फ़िलहाल अब दोनों ने निकाह भी कर लिया और दोनों के इश्क के चर्चे आम हैं. दोनों ने निकाह कर लिया और फिर दोनों साथ रहने लगे.

शाजिया दोनों फारुख प्रपोज निकाह पाकिस्तानी यूट्यूबर googleadblock बताया उन्‍होंने उन्होंने मामला पाकिस्तान पंजाब प्रांत 50 year old mistresss heart came 20 servant got married something like happened
Related Articles