Uttar Pradesh

आगरा में यह व्यक्ति चीन से लाया कोरोना वायरस, जांच में आई पॉजिटिव रिपोर्ट से मचा हड़कंप

Published On December 25, 2022 10:47 PM IST
Published By : Mega Daily News

दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों से लोगों में खौफ बढ़ने लगा है. चीन में बढ़ते कोविड के BF.7 वेरिएंट ने बाकी देशों में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है. देश में कोरोना के मामले गुजरात और उड़ीसा में देखे जा चुके हैं. खबर है कि उत्तर प्रदेश के आगरा में एक और कोविड पॉजिटिव केस दर्ज किया गया है. कोविड से संक्रमित पाया गया युवक चीन से दो दिन पहले ही आगरा लौटा था जिसके बाद एक निजी लैब में कोविड की जांच कराई थी. रिपोर्ट आने के बाद शख्स कोविड पॉजिटिव पाया गया. इस मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ विभाग तेजी से हरकत में आया है. शाहगंज क्षेत्र का रहने वाला 40 वर्षीय यह शख्स 23 दिसंबर को चीन से आगरा वापस लौटा था. स्वास्थ विभाग ने युवक संपर्क में आने वाले सभी लोगों की ट्रेसिंग शुरू कर दी है.

होम आइसोलेशन में रखा गया है शख्स

आपको बता दें कि कोविड पॉजिटिव शख्स को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब में भेजा गया है. अभी शख्स में किसी तरह के कोविड के लक्षण देखने को नहीं मिले हैं. चीन में आए दिन कोरोना के हजारों केस दर्ज किए जा रहे हैं. भारत सरकार कोविड के बढ़ते मामले को लेकर पूरी तरह अर्लट मोड पर है. विदेश से आने वाले यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग फिर से शुरू कर दी गई है. आक्सीजन सप्लाई बाधित न हो इसके लिए सरकार ने अभी से काम करना शुरू कर दिया है.

कोविड कोरोना बढ़ते मामले पॉजिटिव लोगों स्वास्थ विभाग आइसोलेशन सरकार दुनियाभर मामलों बढ़ने वेरिएंट देशों person brought corona virus china agra uttar pradesh positive report investigation created stir
Related Articles