Uttar Pradesh

राशन कार्ड धारकों का 30 दिन के अंदर वेरिफिकेशन जांच करने का सरकार ने दिया आदेश, वरना रद्द हो सकते हैं ये कार्ड

Published On October 14, 2022 12:27 PM IST
Published By : Mega Daily News

राशन कार्ड पर सरकार की तरफ से नया आदेश जारी क‍िया गया है ज‍िसके तहत अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों का वेर‍िफ‍िकेशन 30 दिन के अंदर पूरा करने का आदेश द‍िया गया है। वेर‍िफ‍िकेशन के दौरान अपात्र पाए जाने वाले लाभार्थियों का राशन कार्ड न‍िरस्‍त क‍िया जाएगा। साथ ही उनकी जगह पात्र लाभार्थ‍ियों का कार्ड बनाकर उन्‍हें राशन योजना का फायदा द‍िया जाएगा।

GOOGLEADBLOCK

समय-समय पर बदलती रहती है व्‍यक्‍त‍िगत जानकारी

उत्‍तर प्रदेश के फूड एंड सप्‍लाई कमि‍शनर ने सभी ज‍िलाध‍िकार‍ियों और ज‍िला आपूर्त‍ि अध‍िकार‍ियों को न‍िर्देश द‍िए हैं। इस संबंध में अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने बताया क‍ि लाभार्थ‍ियों की तरफ से दी गई व्‍यक्‍त‍िगत जानकारी समय-समय पर बदलती रहती है। इस संबंध में कि राशन कार्डों में अपात्र यून‍िट शाम‍िल होने की श‍िकायतें समय-समय पर म‍िलती रहती हैं। अपात्र कार्ड धारकों के ल‍िए ‘नेशनल फूड स‍िक्‍योर‍िटी एक्‍ट 2013’ के तहत अभ‍ियान चलाया जाता है। अपात्र पाए जाने वाले लाभार्थ‍ियों की जगह पात्रों को राशन कार्ड जारी क‍िया जाता है।

GOOGLEADBLOCK

अपात्रों को सूची से हटाना है मकसद

उन्‍होंने कहा इस तरह के अभ‍ियान चलाने का मकसद ही अपात्रों को लाभार्थ‍ियों की सूची से हटाना और पात्रों को मौका देना है। इसके तहत दी गई सूचना के आधार पर परिवार के सदस्यों की संख्या, आयु, निवास स्थान आदि की डिटेल को एकत्र करके डाटाबेस तैयार क‍िया जाता है। इस संबंध में कार्ड धारकों की मृत्यु या आर्थिक स्थिति बेहतर होने के आधार पर संबंध‍ित कार्ड धारक के अपात्र होने की संभावना रहती है।

आपको बता दें सरकार की तरफ से समय-समय पर राशन कार्डों का वेर‍िफ‍िकेशन कराया जाता है। प‍िछले द‍िनों सरकार की तरफ से संसद में दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि देश में 2017 से 2021 तक डुप्लीकेट, अपात्र और जाली 2 करोड़ 41 लाख राशन कार्ड रद्द क‍िए गए। इस दौरान सबसे ज्‍यादा राशन कार्ड यूपी में ही करीब 1.42 करोड़ कार्ड को रद्द क‍िए गए।

कार्ड अपात्र क‍िया लाभार्थ‍ियों समयसमय सरकार धारकों वेर‍िफ‍िकेशन जानकारी संबंध पात्र द‍िया दौरान जाएगा googleadblock government ordered check verification ration card holders within 30 days otherwise cards canceled
Related Articles