Uttar Pradesh

एक सप्ताह से लापता युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, खुदकुशी या अनहोनी पुलिस जांच कर रही है

Published On August 29, 2022 10:36 AM IST
Published By : Mega Daily News

गोरखपुर जिले के बड़हलगंज क्षेत्र में एक सप्ताह से लापता युवक का शव रविवार की दोपहर सिधुआपार में फोरलेन से सटे आम के पेड़ से लटकता मिला। हाथ पर लिखे नाम, पता के जरिए पहचान कर बड़हलगंज थाना पुलिस ने सूचना स्वजन को दी। गगहा क्षेत्र के रहने वाले युवक ने खुदकुशी की है या उसके साथ कोई अनहोनी हुई है पुलिस जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला

गगहा थाना क्षेत्र के असवनपार निवासी 24 वर्षीय गंगासागर ओझा के पिता कृष्ण प्यारे ओझा की पहले ही मौत हो चुकी है। घर चलाने की जिम्मेदारी उसके ऊपर ही थी। रोजगार की तलाश में आठ माह पहले गंगासागर दुबई गया था। एक सप्ताह पहले वह दुबई से घर लौटा। कुछ देर तक दरवाजे पर खड़ा रहने के बाद चला गया। देर शाम तक न लौटने पर स्वजन ने खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। तब से स्वजन व रिश्तेदार उसकी तलाश कर रहे थे।

ऐसे हुई मृतक की पहचान

रविवार की दोपहर में सिधुअपार गांव के पास फोरलेन से सटे आम के पेड़ की डाल में बंधे चद्दर के सहारे लटकता युवक का दिखा। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो जमीन पर एक बैग मिला। जिसमें कपड़ा और एक गमछा था। हाथ पर लिखे नाम, पता से पहचान कर बड़हलगंज थाना पुलिस ने गंगासागर के स्वजन को दी।

क्या कहती है पुलिस

एसपी दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।

पुलिस स्वजन बड़हलगंज क्षेत्र पहचान गंगासागर सप्ताह रविवार दोपहर फोरलेन लटकता मिला सूचना गोरखपुर लापता body missing youth found hanging tree week police investigating whether suicide accident
Related Articles