Uttar Pradesh

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की गोरखपुर यात्रा: यहाँ गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ करेंगे

Published On June 04, 2022 09:30 AM IST
Published By : Mega Daily News

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आ रहे हैं। गोरक्षनगरी उनके स्वागत को पूरी तरह से तैयार है। यह तीसरा मौका है, जब रामनाथ कोविंद गोरखपुर आ रहे हैं। इससे पहले महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के कार्यक्रम और आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह में आए थे। पत्नी सविता कोविंद के साथ आ रहे राष्ट्रपति गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ करेंगे, फिर गोरखनाथ मंदिर जाकर गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे। 

राष्ट्रपति भवन से जारी कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को 20 मिनट तक संबोधित करेंगे। उनके आगमन पर गीता प्रेस में चुनिंदा लोगों को बुलाया गया है। डीएम विजय किरन आनंद ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। 

मजिस्ट्रेट भी तैनात

डीएम विजय किरन आनंद ने बताया कि कहीं से कोई चूक न हो जाए, इसके लिए हर प्वाइंट पर पुलिस अधिकारियों के साथ ही मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। जहां-जहां राष्ट्रपति जाएंगे वहां-वहां पूरे रास्ते में मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।

रामगढ़ताल स्थित नया सवेरा पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, परिवार के साथ शाम सात बजे के बाद पहुंचेंगे। वहां लाइट एंड साउंड शो देखेंगे, जो 29 मिनट का होगा। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही प्रशासन, पुलिस व जीडीए के आला अफसर मौजूद रहेंगे। वहां से निकलकर राष्ट्रपति रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस पहुंचेंगे।   

मुख्य मंच पर चार लोगों की रहेगी उपस्थिति

गीता प्रेस में बनाए गए मुख्य मंच पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, धर्मपत्नी व देश की प्रथम महिला सविता कोविंद, राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रेस कार्यक्रम समारोह लोगों मजिस्ट्रेट गोरखपुर सविता शताब्दी गोरखनाथ करेंगे बताया president ram nath kovinds visit gorakhpur inaugurate centenary year celebrations gita press
Related Articles