Uttar Pradesh

मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना का निधन

Published On July 10, 2022 01:08 AM IST
Published By : Mega Daily News

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव का शनिवार दोपहर निधन हो गया. उन्हें कई दिनों से फेफड़ों में दिक्कत थी. स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार दोपहर उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. निधन की खबर मिलते ही मुलायम सिंह यादव मेदांता के लिए रवाना हो गए हैं. परिवार के अन्य सदस्य भी अस्पताल पहुंच सकते हैं. साधना यादव की मुलायम सिंह यादव के साथ दूसरी शादी हुई थी. साधना यादव ने गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में 3 बजकर 35 मिनट पर अंतिम सांस ली. उनका उपचार डॉ. सुशीला कटारिया की देख रेख में चल रहा था. अस्पताल के मुताबिक साधना यादव का निधन फेफड़े और किडनी के अलावा लीवर में इंफेक्शन के चलते हुआ. उनका पार्थिव शरीर अस्पताल से लखनऊ लेकर जाया जाएगा. मुलायम सिंह यादव के बेटे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी साधना यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

मुलायम से 20 साल छोटी थीं साधना

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुलायम सिंह यादव से उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता 20 साल छोटी थीं. साधना लंबे समय से फेफड़े की दिक्कत से जूझ रहीं थीं. वे पिछले चार दिनों से आईसीयू में थीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि दवा और उपचार के बावजूद उनकी स्वास्थ्य स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. 

साधना मुलायम अस्पताल दूसरी मेदांता पत्नी शनिवार दोपहर उन्हें दिनों दिक्कत स्वास्थ्य उपचार मुताबिक संरक्षक mulayam singh yadavs wife sadhna passes away
Related Articles