Uttar Pradesh

‘एक ही वर्ग की आबादी बढऩे से अराजकता होगी’ जनसंख्या का असंतुलन नहीं होना चाहिए : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Published On July 12, 2022 05:07 PM IST
Published By : Mega Daily News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक ही वर्ग की आबादी बढऩे से अराजकता होगी। जनसंख्या का असंतुलन नहीं होना चाहिए। सीएम योगी  ने कहा कि जिन देशों की जनसंख्या ज्यादा होती है वहां जनसांख्यकीय असंतुलन चिंता का विषय बनता है। क्योंकि रिलिजियस डेमोग्राफी पर विपरीत असर पड़ता है तो एक समय के बाद वहां अव्यवस्था, अराजकता जन्म लेने लगती है। इसलिए जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयासों से सभी मत मजहब, वर्ग, सम्प्रदाय पर एक समान रूप से जोड़ा जाना चाहिए।

GOOGLEADBLOCK

विश्व जनसंख्या दिवस  के अवसर सोमवार को लखनऊ में सीएम आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी ने जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा की शुरूआत करते हुए एक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई।

सीएम योगी ने कहा कि जब बात परिवार नियोजन की हो, जनसंख्या स्थिरीकरण की हो तो हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि जनसंख्या नियंत्रण के प्रयास सफलतापूर्वक जरूर हों, लेकिन कहीं भी जनसांख्यकीय असंतुलन की स्थिति न पैदा होने पाए। ऐसा न हो कि किसी एक वर्ग की आबादी बढऩे की स्पीड ज्यादा हो और जो मूल निवासी हों, उन पर जनसंख्या स्थिरीकरण की कोशिशों से, इंफोर्समेंट से और जागरूकता प्रयासों से उनकी आबादी को नियंत्रित कर दिया जाए।

जनसंख्या स्थिरीकरण आबादी असंतुलन मुख्यमंत्री अराजकता चाहिए ज्यादा जनसांख्यकीय प्रयासों जागरूकता आदित्यनाथ होगी देशों चिंता increasing population class lead anarchy imbalance cm yogi adityanath
Related Articles