Uttar Pradesh

लाखों में बिकी ‘दारोगाजी’ की भैंस, खुराक जान हैरान रह जायेंगे आप

Published On March 26, 2023 10:55 AM IST
Published By : Mega Daily News

दिल्ली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक विकास की मुर्रा नस्ल की भैंस चर्चा का विषय बनी हुई है। इस भैंस ने छह लाख रुपये में बिकने का कीर्तिमान बनाया है। काठा गांव निवासी विकास पुत्र हरपाल सिंह दिल्ली पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक हैं। पिता खेती व पशुपालन करते हैं।

बीस लीटर दूध देती है भैंस

विकास ने बताया कि पिता ने मुर्रा नस्ल की भैंस पाल रखी थी जो प्रतिदिन 20 लीटर दूध देती थी। वहीं अच्छी नस्ल की भैंस प्रतिदिन औसतन 10 लीटर ही दूध देती हैं। विकास ने बताया कि आंध्र प्रदेश के जिला कृष्णा के वीरावली गांव निवासी राजीव को जब उनकी भैंस के बारे में पता चला तो वह यहां आए व छह लाख रुपये में भैंस खरीदी।

आनलाइन किया भैंस की कीमत का भुगतान

भैंस की कीमत का भुगतान उनके खाते में आनलाइन किया गया। दरअसल, राजीव की आंध्र प्रदेश में एबीसी सीमन नाम की कंपनी है। उनकी कंपनी अच्छी नस्ल के पशुओं का सीमन देशभर में सप्लाई करती है। विकास ने बताया कि वह प्रतिदिन भैंस को चना चौकर, बिनौला खल, चौकर छिलका, दो किलोग्राम गुड़ व एक पाव घी की खुराक दे रहे थे।

विकास बताया प्रतिदिन दिल्ली पुलिस सहायक मुर्रा रुपये निवासी अच्छी आंध्र प्रदेश राजीव आनलाइन भुगतान buffalo darogaji sold many lakhs luxury car would come much surprised know dosage
Related Articles