Uttar Pradesh

बसपा MLA राजू पाल हत्याकांड में फरार चल रहे 1 लाख के इनामी ने किया सरेंडर, जानें कौन है ये शख़्स

Published On April 05, 2023 10:01 PM IST
Published By : MegaDailyNews

उत्तरप्रदेश. बसपा MLA राजू पाल हत्याकांड में फरार चल रहे 1 लाख के इनामी अतीक अहमद के गुर्गे अब्दुल कवि ने किया सरेंडर। लखनऊ CBI कोर्ट में अब्दुल कवि ने किया सरेंडर बीते 18 साल से फरार चल रहा अब्दुल कवि ने यूपी पुलिस को चकमा देकर किया सरेंडर। लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में किया अब्दुल कवि ने सरेंडर किया, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अब्दुल कवी पर शुरू हुआ था कार्रवाई का दौर। अब्दुल कवी के भाई अब्दुल कादिर को कौशांबी पुलिस ने भेजा था जेल। घर पर हुई छापेमारी में असलहे भी हुए थे बरामद, अब्दुल कवि 18 साल से चल रहा था फरार, अतीक अहमद और अशरफ का बेहद करीबी और राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है अब्दुल कवी।

अब्दुल हत्याकांड सरेंडर कोर्ट पुलिस उत्तरप्रदेश इनामी गुर्गे सीबीआई किया कार्रवाई कादिर कौशांबी छापेमारी bsp mla raju pal murder case absconding 1 lakh reward surrendered know person
Related Articles