गोरखपुर के कुछ मजदूरों ने भाजपा सांसद रविकिशन पर आरोप लगाया था कि उनकी मजदूरी के पैसे नहीं दिए गए हैं। मजदूरों ने 13 जुलाई को सीएम योगी को शिकायत पत्र सौंपा था, जिसमें लिखा था कि रवि किशन ने अपने गोरखपुर में बने मकान के गृह प्रवेश में उनसे काम करवाया था। जिसका पेमेंट नहीं दिया गया है। इसके अलावा मजदूरों ने पैसा न मिलने पर आत्मदाह करने की धमकी भी दी थी।
GOOGLEADBLOCK
अब रवि किशन ने ट्विटर पर मजदूरों का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके हाथ में एक लाख तीस हजार रुपये का चेक चेक है। वीडियो के कैप्शन में रवि किशन ने सपा पर निशाना साधते हुए लिखा,”मौका परस्त परास्त होने के बाद भी नहीं सुधरे। लो ये वीडियो, सपा वालों पूछ तो लेते सत्य। मजदूरों के मेहनताना रवि किशन नहीं खा सकता। भोजपुरी इंडस्ट्री में 1 लाख मजदूरों के लिए इंडस्ट्री खड़ा करने वाला आदमी लाख के लिए….जानता हूं में न्यूज बनता हूं लेकिन सत्य तो डालो।”
GOOGLEADBLOCK
रवि किशन के ट्वीट पर तमाम लोगों उनकी खिंचाई कर रहे हैं। तरुण कुमार झा ने लिखा,”सर आपको नहीं लगता कि ये टोपी वाला आदमी डरा सहमा हुआ है और जवाब हां या ना में दे रहा है। देशी कहावत है भईया बिना धुंआ के चिंगारी नहीं जलती।”
भक्त विकी ने लिखा,”11 जून को काम करवाया, 40,000 देकर 12 जून से लगातार गरीबों को दौड़ाया गया। अब जब 14 जुलाई को CM को शिकायत गई तो अब जाकर 13 जून का चेक देकर कहा जा रहा है कि शिकायत झूठ है। महाशय ये 13 जून का बना चेक पहले क्यों नही दिया या शिकायत के बाद आज 13 जून का चेक बनाया गया ? “
GOOGLEADBLOCK
जितेंद्र सिंह भाटिया ने लिखा,” जी क्यों झूठ बोल रहे हो। आपने चेक शिकायत होने के बाद दिया है। जो शिकायत सीएम के सामने की गई वो झूठ तो नहीं हो सकती।” प्रताप अभिषेक यादव जी ने लिखा,”शिकायत होने के बाद ही आपने चेक दिया है न। यदि शिकायत होने से पहले चेक दिया है तो फिर वीडियो क्यों बनवाया? ऐ बाबू, बाबू, हर बात में सपाई-बसपाई करना ठीक नहीं है।”
आपको बता दें कि सांसद रवि किशन ने गोरखपुर में नया मकान बनवाया है, जिसका गृह प्रवेश पिछले महीने (जून) की 11 तारीख को था। कार्यक्रम में मनोज निषाद, सुधीर जायसवाल, संदीप कुमार, विवेक पासवान, धीरज, गोलू पासवान, निखिल पासवान सहित 15 से 20 मजदूरों ने काम किया था। उन्हीं मजदूरों का कहना था कि रवि किशन ने उनसे काम तो करवा लिया, लेकिन मजदूरी का पैसा नहीं दिया।