States

वाहन चेकिंग के दौरान महिला SI को वाहन से कुचला, मौत

Published On July 20, 2022 11:49 AM IST
Published By : Mega Daily News

झारखंड के रांची से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां तुपुदाना थाना क्षेत्र के हुलहुंडू में वाहन चेकिंग के दौरान महिला SI पर अपराधियों ने वाहन चढ़ा दिया. घटना में महिला SI की वाहन से कुचल कर मौत हो गई. संध्या टोपनो 2018 बैच की SI थीं. उन्हें पिकअप वैन से कुचला गया. ये घटना सुबह 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद मौके पर थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी पहुंचे. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

महिला झारखंड रांची हैरान मामला सामने तुपुदाना क्षेत्र हुलहुंडू चेकिंग दौरान अपराधियों दिया संध्या टोपनो woman si crushed vehicle checking death
Related Articles