States

फोटोग्राफर ने दुल्हन को लगाया हाथ तो दूल्हे ने गुस्से में जड़ा थप्पड़, दुल्हन का हंस-हंस कर बुरा हाल

Published On November 02, 2022 01:35 AM IST
Published By : Mega Daily News

सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियोज को खूब पसंद किया जाता है. लेकिन इस वीडियो को देखकर आपके भी होश उड़ सकते हैं. शादी (Wedding) के दिन को खास बनाने के लिए लोग कई तरीके की प्लानिंग करते हैं. इस प्लान में एक हिस्सा फोटोग्राफी का भी होता है. दूल्हा-दुल्हन कई बार अपने लिए अलग से फोटोग्राफर (Photographer) भी बुलवाते हैं. 

फोटोग्राफर खींच रहा था फोटो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फोटोग्राफर स्टेज पर खड़े होकर दुल्हन की फोटो खींच रहा है. वहीं दूल्हा (Groom) भी एक तरफ खड़े होकर ये सब कुछ देख रहा है. लेकिन उसके बाद अचानक से कुछ ऐसा होता है जो वाकई में चौंका देने वाला है. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें..

दूल्हा हुआ आग बबूला

दरअसल इस वीडियो में आगे दिखाया जाता है कि फोटोग्राफर दुल्हन (Bride) का साइड पोज लेने के लिए उसे टच कर देता है. फिर क्या था, बगल में खड़ा दूल्हा आपे से बाहर हो जाता है और फोटोग्राफर पर थप्पड़ (Slapped) ही जड़ देता है. दुल्हन का चेहरा छूने की हरकत दूल्हे को बिल्कुल नागवार गुजरी. फोटोग्राफर की पिटाई देखकर दुल्हन हंसते-हंसते लोटपोट (Laugh Out Loud) हो जाती है और जमीन पर बैठकर भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाती है. 

वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया गया है. इस वीडियो ने लोगों को एंटरटेन करने के साथ-साथ लोगों को खूब हंसाया भी है. बता दें कि अब तक इसे कई लोग (Social Media Users) देख चुके हैं और पसंद भी कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में भी लोग अपनी अलग-अलग और मजेदार प्रतिक्रिया (Funny Reactions) देते नजर आए.

वीडियो फोटोग्राफर दुल्हन मीडिया दूल्हा लेकिन देखकर वायरल लोगों जुड़े वीडियोज wedding बनाने तरीके प्लानिंग happened groom got angry rained slaps photographer touched bride slapped anger laughed
Related Articles