States

मकान बनवाना हुआ बेहद सस्ता : सरिया-सीमेंट में फिर से आई भारी भरकम गिरावट, सीमेंट हुई इतनी सस्ती, दाम सुन चौक जायेगे, जाने आज के भाव

Published On September 22, 2022 01:35 PM IST
Published By : Mega Daily News

मकान बनाने वाली सरिया-सीमेंट और बिल्डिंग मटेरियल के भाव में भारी गिरावट जानिए आज के भाव सस्ता हुआ अब माकन बनाना सरिया और सीमेंट के भाव में भारी गिरावट एक अदद ‘अपना घर’ (own home) बनाना हर किसी का सपना होता है। अब सरकार से पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) से मिलने वाली सहायता से यह आसान भी हुआ है। लेकिन, भवन निर्माण की मुख्य सामग्री जैसे सीमेंट (cement), सरिया (Saria) के आसमान छूते भाव के कारण सहायता के बावजूद यह सपना पूरा करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं अन्य लोग भी बिल्डिंग मटेरियल (building material) के महंगे भाव के चलते अपने कदम पीछे खींचने को मजबूर हो जाते हैं।

GOOGLEADBLOCK

बिल्डिंग मटेरियल में फिर से आई भारी भरकम गिरावट Huge fall again in building material

मकान बनाने वाली सामग्री की कीमतें हुई कम 

यदि आप भी इन्हीं कारणों से अभी तक अपना आशियाना नहीं बना पाए हैं तो यह समय आपके लिए बेस्ट है। दरअसल, मकान बनाने वाली सामग्रियों की कीमतें कम (low cost of building materials) हुई हैं। कुछ समय पहले तक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे सीमेंट (cement) और सरिया (Saria) की कीमतों में गिरावट आई है। सरकार के द्वारा उठाए गए कदम और मानसून की वजह से मांग में कमी की वजह से यह गिरावट आने की बात कही जा रही है।बिल्डिंद मटेरियल के दाम घटते और भहदते रहते है इसलिए जब तक सस्ता हो अपने सपनो का आशियाना बना ले

GOOGLEADBLOCK

समाचार के मुताबिक टीएमटी सरिया (TMT Saria) का खुदरा भाव 65 हजार रुपये प्रति टन के करीब आ गया है। यह अप्रैल में 75 हजार रुपये प्रति टन के करीब था। सरिया (Saria) की खुदरा कीमत 60 रुपये प्रति टन से नीचे आ चुकी है जो कि अप्रैल में 80 हजार का लेवल पार कर गया था। इस दौरान ब्रांडेड सरिया (Saria) का भाव एक लाख रुपये प्रति टन से घट कर 85 हजार रुपये प्रति टन से नीचे पहुंच गया।

50 किलो सीमेंट की बोरी की कीमत 400 रुपये से नीचे आई

हीं, सीमेंट (cement) के भाव में भी गिरावट देखने को मिली है। अप्रैल के महीने में 50 किलो सीमेंट (cement) की बोरी 450 रुपये के पार पहुंच गई थी। अब इसकी कीमत 400 रुपये से नीचे आ गई है। ईंट की कीमतों में भी इस दौरान गिरावट देखने को मिली है। मकान बनाने वाली सामग्रियों जैसे टाइल्स, रेत और डस्ट (Tiles, sand and dust) सभी की कीमतों में कमी देखने को मिली है।

सरिया की कीमतों में गिरावट की यह वजह 

मानसून के दौरान मांग में कमी रहती है जिसका मकान बनाने वाली सामग्रियों की कीमतों पर असर दिखता है। इसके अलावा सरकार के कुछ कदमों की वजह से इनकी कीमतों में कमी आई है। हाल ही में स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के बाद सप्लाई बढ़ने से स्टील की कीमतों में कमी देखने को मिली थी।

आज के ताजा रेट Ultra TMT Bars Price

Variety Quantity Price Today
10 mm TMT Bars 1 Kg Rs. 57.57
12 mm TMT Bars 1 Kg Rs. 57.57
16 mm TMT Bars 1 Kg Rs. 57.57
20 mm TMT Bars 1 Kg Rs.

गिरावट रुपये सरिया कीमतों सीमेंट बनाने प्रति मटेरियल saria देखने बिल्डिंग सरकार सामग्रियों cement अप्रैल cheap build house huge drop building material know todays price fall become go square
Related Articles