States

उद्धव ठाकरे का नया दांव, शिंदे की जगह इस नेता को चुना विधायक दल का नेता, कोर्ट जाएंगे शिंदे

Published On June 25, 2022 08:29 AM IST
Published By : Mega Daily News

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट (Maharashtra Political Crisis) और शिवसेना में मची भारी उथल-पुथल के बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने शिवसेना विधायक दल के नेता (CLP) के तौर पर अजय चौधरी (Ajay Chaudhary) और चीफ व्हिप के तौर पर सुनील प्रभु (Sunil Prabhu) को मान्यता दे दी है. आपको बताते चलें कि इस वक्त नरहरि जिरवाल सदन के प्रभारी स्पीकर हैं और उन्होंने ही इन दोनों नियुक्तियों को मान्यता दी है. 

एकनाथ शिंदे गुट ने किया था दावा

हालांकि इन पदों पर एकनाथ शिंदे गुट ने अपना दावा पेश किया था. हालांकि अब ये जानकारी आ रही है कि चौधरी को नियमानुसार विधानमंडल में स्वीकार किया गया है.

कोर्ट जाएंगे शिंदे?

इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद अब ये देखना होगा कि क्या एकनाथ शिंदे अपनी अगली भूमिका के लिए अदालत जाएंगे? आइए अब आपको समझाते हैं कि कैसे एकनाथ शिंदे ने एक-एक कर उद्धव ठाकरे को हर मोर्चे पर मात दी है.

आज ये हालत हो गई है कि उद्धव के हाथ से सत्ता और पार्टी दोनों ही जाने का खतरा है. सबसे पहले शिंदे ने शिवसेना के 12 MLA अपने साथ लिए उसके बाद ये आंकड़ा बढ़ते हुए 17 फिर 22 से 37 होते हुए 50 तक पहुंच चुका है.

शिंदे एकनाथ शिवसेना महाराष्ट्र स्पीकर चौधरी मान्यता दोनों हालांकि उद्धव राजनीतिक maharashtra political crisis उथलपुथल uddhav thackerays new bet instead shinde leader chosen legislature party go court
Related Articles