States

उद्धव ठाकरे बने रणछोड़, फ्लोर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री और MLC पद से इस्तीफा दिया

Published On June 30, 2022 12:47 AM IST
Published By : Mega Daily News

महाराष्ट्र में सियासी घमासान से बीच सबसे बड़ा अपडेट यह है कि उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद और विधान परिषद की सीट से इस्तीफा दे दिया है. इस इस्तीफे का ऐलान उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिए किया. इस्तीफे से पहले उन्होंने कई लोगों को धन्यवाद कहा. फेसबुक लाइव पर ऐलान करने के बाद उद्धव ठाकरे राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने राजभवन गए. ऐलान के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मुझे इस्तीफा देने का कोई अफसोस नहीं है.

फ्लोर टेस्ट से पहले ही स्वीकारी हार

बता दें कि इस्तीफे से थोड़ी देर पहले ही उद्धव ठाकरे को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा था. सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा कि कल यानी 30 जून को 11 बजे महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा. लेकिन उद्धव ने पहले ही इस्तीफा देकर अपनी हर स्वीकार कर ली.

साथियों को कहा- धन्यवाद

उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव के जरिए कहा कि मैं NCP और कांग्रेस के लोगों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मेरा समर्थन किया. शिवसेना, अनिल परब, सुभाष देसाई और आदित्य ठाकरे की तरफ से ये लोग तभी मौजूद थे जब प्रस्ताव पास हुआ था जबकि एनसीपी और कांग्रेस के लोगों ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया था.

उद्धव ठाकरे इस्तीफा उन्होंने इस्तीफे फेसबुक लोगों महाराष्ट्र किया धन्यवाद फ्लोर टेस्ट सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस uddhav thackeray becomes ranchod resigns chief minister mlc floor test
Related Articles