States

तिरुपति मंदिर ने कैश, गोल्ड, जमा राशि और संपत्ति की जानकारी दी, पूरी सम्पति जानकर दिमाग काम नहीं करेगा

Published On November 07, 2022 01:49 AM IST
Published By : Mega Daily News

मंदिरों में लोगों की भीड़ हर दिन बढ़ती जा रही है. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) की ओर से एक श्वेत पत्र जारी किया गया है, जिसमें कैश, गोल्ड, जमा राशि और संपत्ति की पूरी लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट के मुताबिक, तिरुपति मंदिर की कुल संपत्ति 2.26 लाख करोड़ रुपये तय की गई है. 

कितना है मंदिर के पास सोना?

आपको बता दें कुल संपत्ति में गोल्ड की बात की जाए तो वह करीब 10.3 टन आंका गया है. इस संपत्ति के बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर फैल रही उन सभी रिपोर्ट को खारिज किया गया है, जिसमें कहा गया है कि TTD के अध्यक्ष और बोर्ड ने आंध्र प्रदेश सरकार और भारत सरकार के बॉन्ड की प्रतिभूतियों में इन्वेस्टमेंट करने का फैसला किया है. 

कहां पर जमा है पैसा?

TTD की ओर से इस तरह का कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. TTD की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, मंदिर की अधिशेष राशि को अनुसूचित बैंकों में निवेश किया जाता है. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की कुल संपत्ति 2.26 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें से राष्ट्रीयकृत बैंकों में 5,300 करोड़ से अधिक का 10.3 टन सोना जमा है. वहीं, जमा नकदी की बात की जाए तो वह करीब 15,938 करोड़ रुपये है.

3 साल में कितना बढ़ा गोल्ड?

आपको बता दें TTD के पास साल 2019 में करीब 7.4 टन सोना जमा था. पिछले 3 सालों में 2.9 टन सोने की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, बैंकों में जमा सोने की बात की जाए तो वह भी बढ़कर 10.3 टन हो गया है. 

कहां से होती है आय?

रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, मंदिर की संपत्ति पूरे भारत में करीब 7,123 एकड़ में फैली हुई है, जिसमें से 960 संपत्तियां भी शामिल हैं.  मंदिर की यह आय भक्तों, संस्थानों की द्वारा दिए गए दान से मिलती है.

संपत्ति मंदिर जिसमें करोड़ तिरुपति मुताबिक रुपये जानकारी बैंकों तिरुमाला देवस्थानम लिस्ट कितना रिपोर्ट सरकार tirupati temple gave information cash gold deposits assets knowing entire property mind work
Related Articles