States

खतरनाक मकसद के लिए काम करने वाले, इस कश्मीरी मूल के व्यक्ति को सरकार ने आतंकवादी घोषित किया

Published On January 06, 2023 01:52 AM IST
Published By : Mega Daily News

कश्मीर मूल के एक व्यक्ति को बुधवार को सरकार ने आतंकवादी घोषित किया. फिलहाल यह अफगानिस्तान में बसा है. यह शख्स भारत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) को फिर से शुरू करने में जुटा है. यह दुनिया के कई आतंकी समूहों के संपर्क में है और अल कायदा से भी इसके संबंध है. यह इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर (आईएसजेके) के प्रमुख भर्ती करने वालों में से एक है।

एजाज अहमद अहंगर उर्फ ​​अबू उस्मान अल-कश्मीरी नाम के इस शख्स का जन्म 1974 में श्रीनगर में हुआ था. यह जम्मू कश्मीर में दो दशक से अधिक समय से वांछित आतंकवादी है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना के माध्यम से घोषित किया कि इसे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है.

गृह मंत्रालय ने कहा कि अहंगर कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा है और उसने अपने कश्मीर आधारित नेटवर्क में शामिल करने के लिए लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

अधिसूचना में कहा गया है कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), 1967 के तहत चौथी अनुसूची में शामिल होने के साथ, अहंगर आतंकवादी घोषित होने वाला 49वां व्यक्ति होगा.

आईएसआईएस प्रचार पत्रिका शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका

अहंगर को भारत के लिए इस्लामिक स्टेट (आईएस) भर्ती सेल के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था. इसकी एक ऑनलाइन भारत-केंद्रित आईएसआईएस प्रचार पत्रिका शुरू करने में अहम भूमिका बताई जाती है. इसने विभिन्न आतंकवादी संगठनों के बीच कॉर्डिनेशन कर जम्मू कश्मीर में आतंक संबंधी रणनीतियों की साजिश रचनी शुरू कर दी है.

कश्मीर आतंकवादी घोषित अहंगर इस्लामिक स्टेट जम्मू मंत्रालय अधिसूचना व्यक्ति आईएस प्रमुख भर्ती केंद्रीय गैरकानूनी kashmiri origin man working dangerous cause declared terrorist government
Related Articles