States

बेरहम समाज ने पहले तो दो प्रेमियों को एक न होने दिया और फिर मरने के बाद की शवों की शादी

Published On May 11, 2022 01:49 AM IST
Published By : Mega Daily News

नरसिंहगढ़ : ये कैसा समाज है… कि दो प्रेमियों को पहले तो एक न होने दिया. लेकिन जब दोनो ने मौत को गले लगा लिया तो फिर समाज ने उनकी अंतिम इच्छा पूरी करने शवों की शादी करवाई. ये अपने आप में अपनोखा मामला झारखंड के घाटशिला में देखने मिला.

घाटशिला की नरसिंहगढ़ पंचायत के रहने वाले लक्ष्मण सोरेन और सलमा किस्कू एक दूसरे से अथाह प्यार करते थे. लेकिन समाज के ठेकेदारों ने दोनों को एक न होने दिया. यही कारण था कि उनके परिवारों को भी यह रिश्ता मंजूर नहीं था. रविवार को लक्ष्मण और सलमा ने रेलवे ट्रैक पर अपनी जान दे दी. अपने बच्चों की मौत से दुखी दोनों परिवारों ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया और दोनों के शवों को आदिवासी रीति-रिवाज से शादी करा दी.

दोनों नरसिंहगढ़ दिया लेकिन घाटशिला लक्ष्मण परिवारों प्रेमियों अंतिम इच्छा करवाई अपनोखा मामला झारखंड देखने merciless society allow two lovers unite first marriage dead bodies death
Related Articles