States
बेरहम समाज ने पहले तो दो प्रेमियों को एक न होने दिया और फिर मरने के बाद की शवों की शादी
नरसिंहगढ़ : ये कैसा समाज है… कि दो प्रेमियों को पहले तो एक न होने दिया. लेकिन जब दोनो ने मौत को गले लगा लिया तो फिर समाज ने उनकी अंतिम इच्छा पूरी करने शवों की शादी करवाई. ये अपने आप में अपनोखा मामला झारखंड के घाटशिला में देखने मिला.
घाटशिला की नरसिंहगढ़ पंचायत के रहने वाले लक्ष्मण सोरेन और सलमा किस्कू एक दूसरे से अथाह प्यार करते थे. लेकिन समाज के ठेकेदारों ने दोनों को एक न होने दिया. यही कारण था कि उनके परिवारों को भी यह रिश्ता मंजूर नहीं था. रविवार को लक्ष्मण और सलमा ने रेलवे ट्रैक पर अपनी जान दे दी. अपने बच्चों की मौत से दुखी दोनों परिवारों ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया और दोनों के शवों को आदिवासी रीति-रिवाज से शादी करा दी.