States

मूसेवाला की हत्या करने वाले लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के तार कई बड़े कलाकारों से वसूली से जुड़े थे

Published On June 11, 2022 12:52 AM IST
Published By : Mega Daily News

Salman Khan Threat Letter Case: अब सामने आया है कि बॉलीवुड के कई बड़े नाम भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रडार पर थे. .ये गैंग इन सितारों से वसूली करने का प्लान बना रहा था. इस मामले में कई बड़े नाम सामने आए हैं और जांच एजेंसियां अब उन पर और जानकारी निकाल रही हैं. 

Lawrence Bishnoi Gang: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या और बॉलीवुड स्टार सलमान खान को धमकी भरा खत. इन दोनों मामलों के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ रहे हैं. एक तरफ मुंबई पुलिस, क्राइम ब्रांच, महाराष्ट्र पुलिस और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम सलमान खान को धमकी के मामले पर काम कर रही हैं तो दूसरी तरफ पुणे पुलिस ने हाल ही में सौरभ महाकाल को गिरफ्तार किया था. 

गुरुवार को उसका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया. अब सामने आया है कि बॉलीवुड के कई बड़े नाम भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रडार पर थे. .ये गैंग इन सितारों से वसूली करने का प्लान बना रहा था. इस मामले में कई बड़े नाम सामने आए हैं और जांच एजेंसियां अब उन पर और जानकारी निकाल रही हैं. 

पुणे के आसपास बना रहे थे टीम

जांच में यह भी सामने आया है कि सौरभ महाकाल के साथ 2 लोग और थे, जो उसके साथ काम कर रहे थे. यहां तक कि पुणे पुलिस की रडार पर 10 से ज्यादा लोग हैं, जो बिश्नोई गैंग के लिए काम कर रहे थे. ये गैंग अपनी एक टीम पुणे के आसपास बना रहा था. अब एजेंसियां जांच कर रही हैं कि महाकाल की टीम में कौन-कौन लोग थे. 

सामने बिश्नोई पुलिस बॉलीवुड लॉरेंस मामले एजेंसियां महाकाल सितारों वसूली प्लान जानकारी निकाल सलमान आसपास lawrence bishnoi many big bollywood stars radar gang entire plan killed moosewala linked extortion artists
Related Articles